scriptDistrict Hospital: ये लापरवाही सिविल सर्जन पर पड़ेगी भारी | District Hospital: This negligence will be heavy on the civil surgeon | Patrika News
छिंदवाड़ा

District Hospital: ये लापरवाही सिविल सर्जन पर पड़ेगी भारी

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी-कर्मचारियों ने किया निरीक्षण,सिविल सर्जन को भेजेंगे नोटिस
 

छिंदवाड़ाFeb 20, 2020 / 11:14 am

manohar soni

02-cmyk.jpg

छिंदवाड़ा/छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से संबंद्ध जिला अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन में की जा रही लापरवाही को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में मानव अंगों के खुले में फेंके जाने पर भी विभाग ने सिविल सर्जन को नोटिस देने की तैयारी की है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक ‘पत्रिकाÓ में हाल ही में प्रकाशित जिला अस्पताल में मांस के टुकड़ों के जगह-जगह बिखरे होने और बायो मेडिकल वेस्ट का कहीं भी फेंकने की खबर को संज्ञान में लिया गया है।
बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ अविनाश चंद्र करेरा और कर्मचारियों ने अस्पताल का निरीक्षण किया और इस पर अपनी रिपोर्ट तैयार की। रिपोर्ट में अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट की गंदगी,वार्ड में गद्दे और बिस्तर सही नहीं होने और सर्जिकल एक्सपायरी सामग्री का सही प्रबंधन नहीं होना पाया गया है। क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. करेरा ने बताया कि बोर्ड कर्मचारियों द्वारा निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। जल्द ही सिविल सर्जन को नोटिस भेजकर बायो मेडिकल वेस्ट पर जवाब मांगा जाएगा। पत्रिका में प्रकाशित मानव अंगों के पड़े होने को भी बोर्ड ने गंभीरता से लिया है। इसका प्रबंधन ठीक ढंग से करने पर सिविल सर्जन को कहा जाएगा।

Home / Chhindwara / District Hospital: ये लापरवाही सिविल सर्जन पर पड़ेगी भारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो