scriptराज्य स्तर पर सम्मानित होगा मुख्यमंत्री का जिला, जानें वजह | District of the Chief Minister will be honored at the state level | Patrika News

राज्य स्तर पर सम्मानित होगा मुख्यमंत्री का जिला, जानें वजह

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 24, 2019 11:51:19 am

Submitted by:

Dinesh Sahu

दक्षता उन्नयन कार्यक्रम के तहत प्रदेश में किया श्रेष्ठ कार्य

patrika

Congress,MLA,Assembly elections,mahakal,

छिंदवाड़ा. राज्य शिक्षा केंद्र के दक्षता उन्नयन अंतर्गत वॉल ऑफ फेम कार्यक्रम वर्ष 2018-19 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छिंदवाड़ा का सम्मान सोमवार को भोपाल में किया जाएगा। इसके लिए राज्यस्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन शासकीय कमला नेहरू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीटी नगर भोपाल में सुबह 9 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
छिंदवाड़ा के अलावा प्रदेश के नीमच, हरदा, बैतूल, सिवनी तथा बालाघाट जिले के जिला परियोजना समन्वयकों का भी सम्मान किया जाएगा। डीपीसी जीएल साहू ने बताया कि कलेक्टर/पदेन मिशन संचालक डॉ. श्रीनिवास शर्मा के मार्गदर्शन में जिले की समस्त शासकीय प्राथमिक-माध्यमिक स्कूलों में दक्षता उन्नयन के लिए वृहदस्तर पर परिश्रम किया गया। इसका राज्यस्तर पर बाह्य मूल्यांकन और परीक्षण भी किया गया, जिसके चलते छिंदवाड़ा समेत प्रदेश अन्य छह जिलों का चयन हुआ है।
वॉल ऑफ फेम में श्रेष्ठ प्रदर्शन –

राज्य शिक्षा केंद्र के अपर संचालक ओएस मंडलोई द्वारा डीपीसी को पत्र जारी कर सूचना दी गई है, जिसमें बताया कि है कि दक्षता उन्नयन कार्यक्रम वर्ष 2018-19 अंतर्गत वॉल ऑफ फेम कार्यक्रम में छिंदवाड़ा के स्कूलों का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा ह
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो