scriptलॉकडाउन में सहायता के लिए उठे दानदाताओं के हाथ | Donors give money in lockdown | Patrika News
छिंदवाड़ा

लॉकडाउन में सहायता के लिए उठे दानदाताओं के हाथ

बेसहारा, मजदूर और असहाय लोगों को सुबह-शाम भोजन की व्यवस्था

छिंदवाड़ाMar 29, 2020 / 05:56 pm

Rajendra Sharma

chhindwara
छिंदवाड़ा/ दीनदयाल रसोई गांधी गंज में सुबह लगभग ढाई हजार एवं शाम को डेढ़ हजार बेसहारा, मजदूर और असहाय लोगों की भोजन व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके साथ ही बेसहारा, मजदूर और असहाय ऐसे लोग जिनके घर में राशन नहीं है, उन्हें खाद्य सामग्री निशुल्क प्रदान की जा रही है जिससे वे घर पर ही अपना भोजन बना सकें। समाजसेवी संगठनों ने बढ़ चढकऱ दीनहीन बेसहारा व गरीब लोगों की सेवा में जुटे हैं।
रोटरी क्लब द्वारा दीनदयाल रसोई के लिए 51 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। वहीं जतिन बिन्द्रा ने पांच हजार एक तथा एक सामाजिक संगठन ने 20 हजार रुपए का गुप्त दान दिया। सामाजिक संगठनों द्वारा गुरैया सब्जी मंडी में सब्जी बेचने वालों को निशुल्क मास्क, सेनिटाइजर और हैंडशॉप दिया गया। अभी कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के इस संकट के दौर में रोटरी क्लब, लायंस क्लब, इनरव्हील, रुद्र परिवार, मदद गु्रप, कपड़ा बैंक, छिंदवाड़ा के महाराजा, संकल्प व्हेलफेयर सोसायटी, मातृ सेवा संघ, दीनदयाल रसोई, भारतीय किसान संघ, अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन, अग्रवाल समाज, पीडि़त मानव जनसेवा संस्थान, हिन्दुस्तान लीवर लिमिटेड, सामाजिक कार्यकर्ता तथा सिंधी समाज बेसहारा और गरीबों को भोजन व्यवस्था में लगे हैं। जिससे प्रतिदिन सुबह-शाम 4 हजार लोगों को भोजन सुनिश्चित किया जा रहा है।
कलेक्टर ने किया रसोईघर का निरीक्षण

सामाजिक संगठनों द्वारा भोजन सुनिश्चित करने की प्रक्रिया को देखने कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, अतिरिक्त कलेक्टर राजेश बाथम, नगर निगम आयुक्त राजेश शाही और एसडीएम अतुल सिंह ने दीनदयाल रसोई गांधी गंज जाकर व्यवस्थाओं को देखा और भोजन बनाने वाले लोगों से पर्याप्त दूरी में रहकर भोजन बनाने तथा सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुये भोजन परोसने निर्देशित किया। कलेक्टर डॉ.शर्मा ने इस दौरान गरीब लोगों को राशन भी प्रदान किया। इसके साथ ही रुद्र परिवार तथा सुरेश अग्रवाल ने भी गरीबों को राशन प्रदान किया। जनसेवा के इस कार्य में दीनदयाल रसोई में कार्यरत सभी सदस्यों का हेल्थ चैकअप प्रतिदिन आरोग्य हॉस्पिटल के सौजन्य से भी किया जा रहा है।

Home / Chhindwara / लॉकडाउन में सहायता के लिए उठे दानदाताओं के हाथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो