आयुक्त ने किया निरीक्षण, जल्द पूरा करने कहा निगम आयुक्त हिमांशु सिंह ने अमृत प्रोजेक्ट में आ रही तकनीकी समस्या को देखते हुए इसका निरीक्षण किया। उन्होंने धरमटेकरी फिल्टर प्लांट, अजनिया सम्पवेल और माचागोरा बांध के पाइंट जमहोड़ी पंडा में इंटकवेल निर्माण को देखा। इस दौरान उन्होंने तकनीकी सामग्री की आपूर्ति जल्द कर इस परियोजना को पूरी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली भी उपस्थित हुए।