scriptDrug intoxication: मानसिक अवसाद लील रहा बचपन,प्रशासन ने दी चेतावनी | Drug intoxication: Mental depression engulfs childhood, administration | Patrika News
छिंदवाड़ा

Drug intoxication: मानसिक अवसाद लील रहा बचपन,प्रशासन ने दी चेतावनी

मानसिक स्थिति को प्रभावित करने वाले पदार्थ जैसे बोनफिक्स, पेपर व्हाइटनर, पंचर सालुशन आदि को बेचना, देना या दिलवाना एक गंभीर अपराध है

छिंदवाड़ाNov 22, 2019 / 12:32 pm

manohar soni

drugs

महिलाएं भी युवाओं में डाल रही नशे की लत, 3 करोड़ से ज्यादा का नशा पकड़ा

छिन्दवाड़ा/किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 77 के अंतर्गत चिकित्सक की अनुमति के बिना 18 वर्ष से कम आयु के किसी भी बालक को कोई भी नशीला, द्रव्य पदार्थ या वस्तु जैसे शराब आदि नारकोटिक दवा या तम्बाकू से बने उत्पाद बिड़ी, सिगरेट, जर्दा, गुटका और मानसिक स्थिति को प्रभावित करने वाले पदार्थ जैसे बोनफिक्स, पेपर व्हाइटनर, पंचर सालुशन आदि को बेचना, देना या दिलवाना एक गंभीर अपराध है जिस पर 7 वर्ष तक का कठोर कारावास और एक लाख रुपए तक के जुर्माने की सजा का प्रावधान है। कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा ने जन सामान्य तथा दुकानदार/विक्रेताओं को सचेत किया है। इस पर चाइल्ड लाइन 1098 पर या जिला बाल संरक्षण कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग में शिकायत की जा सकेगी।
छिंदवाड़ा में बढ़ रहे नशेड़ी-प्रशासन की इस चेतावनी से अलग छिंदवाड़ा शहर समेत आसपास बच्चों में नशे का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है। खासकर स्लम एरिया में रहनेवाले बच्चे अकेलेपन या फिर मानसिक अवसाद का शिकार होकर बिड़ी,सिगरेट,व्हाइटर,बोनफिक्स जैसे घातक नशा कर रहे हैं। इस पर तत्काल ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।
….

खाद्य आयोग 26 और 27 को जिले के दौरे पर-मप्र राज्य खाद्य आयोग आगामी 26 और 27 नवंबर को जिले के भ्रमण पर आएगा । आयोग द्वारा 27 नवंबर को नागरिक आपूर्ति निगम के प्रदाय केन्द्र, पोषण आहार केन्द्र, पोषण पुनर्वास केन्द्र, उचित मूल्य दुकान और मध्यान्ह भोजन के निरीक्षण के बाद दोपहर 2.30 बजे जनपद पंचायत चौरई के सभाकक्ष में शिकायतों की सुनवाई की जाएगी । अपर कलेक्टर राजेश शाही ने जनपद पंचायत चौरई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिशा-निर्देश दिए।

Home / Chhindwara / Drug intoxication: मानसिक अवसाद लील रहा बचपन,प्रशासन ने दी चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो