scriptछात्रवृत्ति के लिए इ-केवायसी का सत्यापन अनिवार्य | E-KYC validation mandatory for scholarship | Patrika News
छिंदवाड़ा

छात्रवृत्ति के लिए इ-केवायसी का सत्यापन अनिवार्य

छात्रवृत्ति आवेदनों की प्रक्रिया

छिंदवाड़ाFeb 07, 2019 / 05:03 pm

sunil lakhera

E-KYC validation mandatory for scholarship

छात्रवृत्ति के लिए इ-केवायसी का सत्यापन अनिवार्य

छिंदवाड़ा. राज्य शासन ने वर्ष 2018-19 में पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल-2.0 में इ-केवायसी सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि जिले में संचालित सभी शैक्षणिक संस्थाओं के माध्यम से यह सत्यापन कराना सुनिश्चित करें ताकि समय पर छात्रवृत्ति आवेदनों की प्रक्रिया पूर्ण की जा सके।
पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक ने बताया कि पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति पोर्टल में इ-केवायसी के सत्यापन के लिए छात्र-छात्राओं को लॉग-इन कर अथवा होम पेज पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। इस प्रकिया के लिए पोर्टल पर दो विकल्प उपलब्ध है जिसमें प्रथम विकल्प के अनुसार इ-केवायसी सत्यापन के लिए छात्र-छात्राओं के आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करके अथवा दूसरे विकल्प के अनुसार बायोमेट्रिक डिवाइस का उपयोग कर फ्रिंगर प्रिंट स्केन से छात्रवृत्ति स्वीकृति की प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है। उन्होंने जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं से कहा है कि सत्यापन कर छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों की स्वीकृति की प्रक्रिया शीघ्र करें।
वहीं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के सफल क्रियांवयन के लिए मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत जिला स्वीप कोर कमेटी का गठन किया है। कमेटी के अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रहेंगे तथा सीइओ जिला पंचायत अनुराग सक्सेना को नोडल अधिकारी स्वीप नियुक्त किया गया है।
साथ ही आयुक्त नगर पालिक निगम, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को सहायक नोडल अधिकारी स्वीप नियुक्त किया गया है। डॉ. शर्मा ने बताया कि जिला स्वीप कोर कमेटी में जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण, उप संचालक कृषि, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, सीएमएचओ, जिला आबकारी अधिकारी, निदेशक आकाशवाणी केंद्र, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, एआरटीओ, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सूचना प्रसारण मंत्रालय, उप संचालक जनसंपर्क, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, संचालक भारत संचार निगम लिमिटेड, प्रभारी अधिकारी एनआइसी, लीड बैंक मैनेजर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, अधीक्षक डाकघर, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, स्टेशन मास्टर रेलवे स्टेशन, प्राचार्य शासकीय पीजी कॉलेज, प्रभारी अधिकारी एनसीसी और प्रभारी अधिकारी एनएसएस को सदस्य बनाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो