scripteducation: सीएम के गृह जिले के अधिकारी नहीं मानते वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश, जानें वजह | education: Officers do not accept instructions from senior office | Patrika News
छिंदवाड़ा

education: सीएम के गृह जिले के अधिकारी नहीं मानते वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश, जानें वजह

बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए आयोजित कार्यशाला में रहे अनुपस्थित

छिंदवाड़ाDec 05, 2019 / 11:58 am

Dinesh Sahu

education: सीएम के गृह जिले के अधिकारी नहीं मानते वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश, जानें वजह

education: सीएम के गृह जिले के अधिकारी नहीं मानते वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश, जानें वजह

छिंदवाड़ा / माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा दसवीं की वार्षिक परीक्षा के उन्नयन परिणाम की तैयारी के संदर्भ में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जिसमें गणित, विज्ञान, संस्कृत सहित अन्य विषयों के शिक्षकों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद जिले के विभिन्न संस्थाओं से विषय शिक्षक अनुपस्थित रहे, जिसके चलते जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगड़े ने संबंधित प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा शीघ्र ही जिम्मेदार विषय शिक्षक के संबंध में स्पष्टीकरण कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
मिली जानकारी के अनुसार शासन के निर्देश पर 25 नवम्बर 2019 से विकासखंड स्तर पर विषयवार कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा प्राचार्य द्वारा सूचना दी गई, जिसमें 27 नवम्बर 2019 को विषय शिक्षकों को कार्यशाला में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए थे तथा किसी भी स्थिति में अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाना था। इसके बावजूद विभागीय निर्देशों का प्रतिपालन करने में लापरवाही बरती गई।
इन संस्थाओं के प्राचार्यों को जारी किया गया नोटिस –


संस्था का नाम विषय

1. शासकीय उमावि कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा गणित

2. शासकीय उमावि कुहिया गणित

3. शासकीय हाईस्कूल खापाकला गणित
4. शासकीय उमावि कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा विज्ञान
5. शासकीय उमावि कुहिया विज्ञान

6. शासकीय हाईस्कूल घाट परासिया विज्ञान

7. शासकीय हाईस्कूल उर्दू मेनबोर्ड छिंदवाड़ा विज्ञान

8. शासकीय उमावि कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा संस्कृत
9. शासकीय उमावि कुहिया संस्कृत

10. शासकीय उमावि उमरहर संस्कृत

11. शासकीय उमावि कपरवाड़ी संस्कृत

12. शासकीय हाईस्कूल उर्दू मेनबोर्ड छिंदवाड़ा संस्कृत

Home / Chhindwara / education: सीएम के गृह जिले के अधिकारी नहीं मानते वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश, जानें वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो