scriptElectricity: कोरोना लॉकडाउन का असर,यह हो गई खपत | Electricity: Corona lockdown effect, it is consumed | Patrika News
छिंदवाड़ा

Electricity: कोरोना लॉकडाउन का असर,यह हो गई खपत

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी 75 फीसदी उपभोक्ताओं को देगी रीडिंग बिल
 

छिंदवाड़ाApr 03, 2020 / 08:31 pm

manohar soni

mpcz bhopal

जोन व वितरण केन्द्र कार्यालयों के निरीक्षण के लिए पाबंद किया

छिंदवाड़ा/कोरोना लॉकडाउन के दौर में उद्योग और व्यवसायिक संस्थान बंद होने का प्रभाव बिजली आपूर्ति पर पड़ा है। पिछले दो सप्ताह में अब तक प्रतिदिन की खपत 12 लाख यूनिट कम हो गई है। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी मान रहे हैं कि यह स्थिति 14 अप्रैल तक बनी रहेगी। इसके बाद उद्योग इकाइयों और व्यवसायिक संस्थानों के शुरू हो जाने पर खपत बढ़ेगी।
कम्पनी के अनुसार बीती 20 मार्च के पहले जिले की औसत बिजली खपत 35 लाख यूनिट प्रतिदिन थी। उसके बाद जनता कफ्र्यू और लॉकडाउन से शहर समेत जिले की उद्योग इकाइयां बंद हो गई वहीं व्यवसायिक दुकानों के ताले तक नहीं खुले। इससे इन संस्थाओं में बिजली खपत नहीं हो पा रही है। इससे वर्तमान में खपत 23 लाख यूनिट आ गई है। संभागीय अभियंता शरद श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति होने से यह गिरावट दर्ज की गई है।

एक दो दिन में आ जाएंगे बिल के आदेश
कम्पनी के अधिकारियों को एक-दो दिन में बिजली बिल वितरण के आदेश आ जाएंगे। फिलहाल कम्पनी मार्च में 20 तारीख तक 75 फीसदी घरेलू उपभोक्ताओं के घरों में की गई रीडिंग के आधार पर बिजली बिल देने के मूड में हैं। जबकि 25 फीसदी बिल पिछले माह की औसत खपत के आधार पर दिए जाएंगे। कम्पनी के मुताबिक 10 किलोवाट से अधिक खपत वाले 2132 उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग पूर्ण कर ली गई है तो वहीं औद्योगिक इकाइयों की भी रिमोट कम्प्यूटर से रीडिंग हुई है। उन्हें नियमित बिल दिए जाएंगे।…

Home / Chhindwara / Electricity: कोरोना लॉकडाउन का असर,यह हो गई खपत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो