scriptउत्कृष्ट-मॉडल स्कूल में पढऩा है तो यह खबर आपके लिए है | Excellent-reading school is in school, then this news is for you | Patrika News
छिंदवाड़ा

उत्कृष्ट-मॉडल स्कूल में पढऩा है तो यह खबर आपके लिए है

10 मार्च को होगी उत्कृष्ट-मॉडल स्कूलों में प्रवेश की परीक्षा, 15 फरवरी 2019 तक ऑनलाइन होंगे ऑवेदन

छिंदवाड़ाJan 28, 2019 / 11:21 am

Dinesh Sahu

Examination of admission in schools

Excellent-reading school is in school, then this news is for you

छिंदवाड़ा. जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट तथा विकासखंडस्तरीय मॉडल स्कूलों की कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 10 मार्च को आयोजित होगी। इसके लिए कक्षा आठवीं अथवा अध्ययनरत विद्यार्थी आधार कार्ड के साथ निर्धारित शुल्क देकर 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। मप्र लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संदर्भ में निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रवेश मेरिट सूची के आधार पर दिया जाएगा। हालांकि शासन के नियमानुसार आरक्षण दिया जाएगा।
परीक्षा का आयोजन कलेक्टर की अध्यक्षता में होगा तथा संकलन केंद्राधिकारी प्राचार्य, नोडल अधिकारी, विकासखंड प्राचार्य, मॉडल स्कूल प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी समन्वय करेंगे। दो घंटे की अवधि तक एक प्रश्न-पत्र की परीक्षा होगी, जिसमें अधिकतम 100 अंक निर्धारित हैं। पाठ्यक्रम कक्षा आठवीं के स्तर का होगा। इसमें सामान्य ज्ञान, पर्यावरण सम्बंधी 15 प्रश्न, अंग्रेजी विषय के 15 प्रश्न तथा विज्ञान व गणित विषय के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे।
स्वीकृत पाठ्यक्रम


1. सामाय ज्ञान – समसामयिक गतिविधि, खेलकूद, पुरस्कार, मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान, कला-संस्कृति, लोक साहित्य एवं जनजातियां।
2. पर्यावरण – आशय, प्रदूषण के कारण, दुष्परिणाम, जनसंख्या वृद्धि की वजह, प्रभाव, औद्योगिक अपशिष्टों का प्रबंधन एवं विधियां।
3. हिन्दी – सामान्य जानकारी, शब्दकोष, शब्द विलोम, मुहावरे एवं लोकोक्तियां, व्याकररण, वाक्य रचना, पर्यायवाची शब्द आदि।
4. अंग्रेजी – भाषा की सामान्य जानकारी, शब्दकोष, शब्द विलोम, व्याकरण, वाक्य रचना, एक वचन-बहुवचन, पार्ट ऑफ स्पीच आदि।
5. विज्ञान – ब्रह्ममांड, वायुमंडल, परमाणु संरचना, पदार्थों का रूपांतरण, धातु-अधातु, कार्बन, प्रकाश, विद्युत धारा, चुम्बकत्व, ऊर्जा के सामान्य स्रोत, कोशिका, सूक्ष्म जीव और सामान्य रोग आदि शामिल है।

Home / Chhindwara / उत्कृष्ट-मॉडल स्कूल में पढऩा है तो यह खबर आपके लिए है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो