scriptजेपीएल ग्राउंड में रोमांचक क्रिकेट मैच | Exciting cricket match at JPL Ground | Patrika News
छिंदवाड़ा

जेपीएल ग्राउंड में रोमांचक क्रिकेट मैच

फाइटर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाएं और एसटी क्लब ने सात ओवर में लक्ष्य हासिल किया।

छिंदवाड़ाFeb 19, 2020 / 11:34 pm

arun garhewal

जेपीएल ग्राउंड में रोमांचक क्रिकेट मैच

जेपीएल ग्राउंड में रोमांचक क्रिकेट मैच

छिंदवाड़ा. झुर्रे. जेपीएल झुर्रे ग्राउंड में मंगलवार को पहला मैच इकलेरा और वंदे मातरम जामई के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इकलहरा ने 103 रन बनाएं और लक्ष्य का पीछा करने उतरी जामई ने नौ ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। दूसरा मैच फाइटर क्लब और एसटी क्लब के बीच आठ ओवर का खेला गया। फाइटर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाएं और एसटी क्लब ने सात ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
तीसरा मैच जामई वंदे मातरम और एसटी क्लब के बीच खेला गया, जिसमें एसटी क्लब ने पहले बल्लेबाजी कर 10 ओवर में 130 रन बनाए। जमाई वंदे मातरम को 17 रन से हार का सामना करना पड़ा। जेपीएल का यह लीग मैच का आखिरी दौर था। अब क्वार्टर फाइनल मैच की शुरुआत होगी। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 41000 रुपए का नकद इनाम एवं शील्ड व उपविजेता टीम को 20000 रुपए का नकद पुरस्कार एवं शील्ड प्रदान की जाएगी।
पिपला नारायणवार ञ्च पत्रिका. युवा शक्ति गृप के तत्वावधान में दो दिवसीय कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर मंगलवार को ग्राम रिधोरा में बैठक ली गई। बैठक में प्रतियोगिता को सफल बनाने को लेकर रूपरेखा बनाई गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय चौरे ने कबड्डी मैदान का निरीक्षण किया। स्पर्धा को लेकर युवा शक्ति ग्रुप के सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। बैठक में रामभाऊ जूनघरे, रिधोरा सरपंच रविन्द्र चौरे, युवराज पराडक़र, दीपक इंगोले, प्रकाश महाजन नखाते, अलकेश बागड़े, रितेश लांडे, हिमांशु डांगे, प्रवीण गुर्वे, रवि तिवसकर, संदीप येवतकर, तुषार जुननघरे, भोजराज वाट, हर्षद अहीर, प्रमोद ठाकरे, पंकज धुर्वे, नीलेश गोडबोले, शरद वघाड़े, अनिकेत चौरासे, पंकज उइके, सचिन ताजने, खुशराज इंगोले, रित्विक फोले आदि मौजूद रहे।

Home / Chhindwara / जेपीएल ग्राउंड में रोमांचक क्रिकेट मैच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो