scriptफुटबॉल महाकुम्भ में हो रहे रोमांचक मुकाबले | Exciting matches happening in Football Mahakumbh | Patrika News
छिंदवाड़ा

फुटबॉल महाकुम्भ में हो रहे रोमांचक मुकाबले

फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन दो मैच खेले गए । इसमें पहला मैच एलएनआइपी त्रिवेंद्रम पुरम और एसआरटीसी जम्मू कश्मीर के बीच खेला गया।

छिंदवाड़ाJan 20, 2020 / 05:33 pm

Sanjay Kumar Dandale

football

football

छिंदवाड़ा/चांदामेटा. फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन दो मैच खेले गए । इसमें पहला मैच एलएनआइपी त्रिवेंद्रम पुरम और एसआरटीसी जम्मू कश्मीर के बीच खेला गया। पहले हाफ के 16 वें मिनट में त्रिवेंद्रमपुरम के जर्सी नंबर 14 फसीन ने पहला गोल किया। मुख्य रेफरी तरुण चक्रवर्ती ने 34 वे मिनट में जम्मू कश्मीर का फाउल पकड़ा और पेनल्टी दी जिसे जर्सी नंबर 8 वाईशक ने गोल में तब्दील कर अपनी टीम का स्कोर 2-0 कर दिया। वहीं इसके जवाब में जम्मू कश्मीर टीम ने एक गोल कर खेल को और रोमांचक बना दिया और खेल के अंत मे त्रिवेंद्रमपुरम के जर्सी नंबर 10 सिजिन टी ने एक और जर्सी नंबर 7 अजहर ने एक और गोल कर स्कोर 4-1 कर दिया।
पहले मैच में मुख्य अतिथि इंटक कन्हान अध्यक्ष मदन जंघेला, हरि प्रसाद नाग, असलम, एफाज खान, अशोक भारती, बीएमएस से कुंअर सिंह, अशोक डोंगरे, एचएमएस से मनोज ठग,उदय राय, और सीटू संगठन से अमरनाथ अध्यक्ष पेंच कन्हान उपस्थित रहे।
दूसरे मैच के दूसरे मैच के मुख्य अतिथि व्यापारी मण्डल चांदामेटा अध्यक्ष महमूद भाई, चंद्रकांत भुसारे, सचिव राजू गोयल, ,पंकज सिंह, प्रकाश रामनानी, जीवन लाल राय, दीपक वर्मा, कमलेश शर्मा, आनन्द साहू, संतोष अग्रवाल, लक्ष्मण मूंगिया, गोविंद अग्रवाल, हरिश्चंद्र अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद उपस्थित रहे।
दूसरा मैच विजय स्पोर्टिंग क्लब जयपुर और यूनिवर्सल क्लब केरला के मध्य खेला गया। पहले हाफ के 10 वें मिनट में केरला के जर्सी नंबर 17 नियास ने पहला गोल किया। कुछ ही पलों बाद इसका जवाब देते हुए जयपुर के जर्सी नंबर 5 दीपेंद्र ने गोल कर स्कोर एक-एक कर दिया। खेल के अंतिम समय तक दोनों ही टीमें लगातार प्रयास करती रही मगर सफलता नहीं मिली और मैच एक-एक से ड्रा हो गया।
मैच का निर्णय पेनल्टी शूट से किया गया, जिसमे केरल की ओर से फवास, जुबिन, दिलशाद, नियास ने शूट कर गोल किया। जबकि जयपुर की ओर से शक्ति, मुकेश भूपसिंह व अभिषेक ने शूट कर गोल किया । केरल ने 3-1 से जयपुर को हराकर मैच जीत लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो