scriptक्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर जताया रोष | expressed anger over the increasing crimes in the area | Patrika News
छिंदवाड़ा

क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर जताया रोष

पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर बताया कि असमाजिक तत्वों द्वारा कम्पनी के तैनात सुरक्षा प्रहरियों एवं कामगारों को धमकाकर, बंधक बनाकर सामग्रियों को ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।

छिंदवाड़ाJan 26, 2022 / 12:36 am

Sanjay Kumar Dandale

increasing crimes in the area

increasing crimes in the area

छिंदवाड़ा/परासिया. कन्हान क्षेत्र की विभिन्न यूनिटों में गत कुछ दिनों से लगातार हो रहे अपराधों के विरोध में बीएमएस ने संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौपा है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर बताया कि असमाजिक तत्वों द्वारा कम्पनी के तैनात सुरक्षा प्रहरियों एवं कामगारों को धमकाकर, बंधक बनाकर सामग्रियों को ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी शिकायत स्थानीय प्रबंधन द्वारा की जाती है किन्तु उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण अपराधिक तत्वों के हौंसले बढ़ रहे है। ज्ञापन में 19 जनवरी की घटना का उल्लेख करते हुए बताया कि लगभग 25 से 30 बदमाशों ने हथियारों के साथ तानसी माइन पर धावा बोला। जिससे सेकंड एवं नाइट पॉली में कार्य करने वाले कामगारों में दहशत है। घटना में शामिल व्यक्तियों की पहचान कर उचित कार्यवाही करने एवं तानसी माईन स्थित पुलिस चौकी में पुलिस बल तैनात करने की मांग पेंच-कन्हान के महामंत्री कुंवर सिंह, उपाध्यक्ष एजाज कुरैशी, मंत्री विनोद डेहरिया, पेंच जेसीसी सदस्य रोहितास वर्मा एवं कार्यकर्ताओं मे की है।
जुआ खेलते गिरफ्तार
अमरवाड़ा . पुलिस ने ग्राम घूंघरला डूंगरिया में जुआ खेलते तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। यहां से 28 हजार रुपए जब्त किए गए हैं। कार्रवाई थाना प्रभारी अमरवाड़ा मोहन सिंह मर्सकोले ,सहायक उपनिरीक्षक घोसी,प्रधान आरक्षक आरिफ खान, वीरेंद्र शर्मा, आरक्षक राम गणेश, राजू भारती, रोहित ने की। वहीं सिंगोड़ी चौकी क्षेत्र के बाबई में पुलिस ने चार लोगों को जुआ खेलते दबोच लिया। आरोपियों के पास से 2250 रुपए जब्त किए हैं। अमरवाड़ा. जमुनिया में अमरवाड़ा पुलिस ने नरेश परतेती से सात लीटर अवैध शराब व दरबारी धुर्वे से 6 लीटर कच्ची शराब बरामद कर मामला दर्ज किया है।

Home / Chhindwara / क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर जताया रोष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो