scriptफेल हुए खाद्य सेम्पल तो इनके खिलाफ हुई कार्रवाई, देखें सूची | Failed food samples, action taken against them, see list | Patrika News
छिंदवाड़ा

फेल हुए खाद्य सेम्पल तो इनके खिलाफ हुई कार्रवाई, देखें सूची

अव-मानक खाद्य सामग्री विक्रेताओं पर नकेल

छिंदवाड़ाAug 13, 2019 / 11:52 am

Dinesh Sahu

Failed food samples, action taken against them, see list

जरा संभलकर खरीदे मिठाई, 70 किलो फंगस लगा मावा किया नष्ट, गंदगी के बीच बन रही मिठाई

छिंदवाड़ा. जिले में मिलावटी, अव-मानक और प्रतिबंधित खाद्य सामग्रियों के व्यवसाय पर बीते कई दिनों से कार्रवाई की जा रही है। कई व्यावसायिक संस्थानों से कार्रवाई के दौरान सेम्पल जब्त कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं तो पूर्व में भेजे गए सेम्पल जांच में फेल पाए जाने पर करीब दर्जनभर व्यक्तियों के खिलाफ एडीएम कोर्ट में प्रकरण दर्ज किए हैं।
सेम्पल फेल होने पर दर्जनभर से ज्यादा मामले पहुंचे एडीएम कोर्ट


जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र परते ने बताया कि अमरवाड़ा, चौरई, पांढुर्ना, जुन्नारदेव समेत कई क्षेत्रों में प्रतिबंधित और अव-मानक खाद्य सामग्री जैसे खुला तेल, दूध, दही, नमकीन, आचार, पान मसाला सहित अन्य सामग्रियों का व्यवसाय किया जा रहा हैं। इनके जब्त सेम्पलों की रिपोर्ट फेल होने पर एडीएम कोर्ट में मामला दर्ज किया है।
मिला लाखों रुपए राजस्व
जिले में विभिन्न कार्रवाई के दौरान शासन को लाखों रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। जिला खाद्य एवं सुरक्षा प्रशासन विभाग के अनुसार विगत दिनों की गई कानूनी कार्रवाई में दो लाख 15 हजार रुपए का अर्थदंड वसूला गया। साथ ही लाइसेंस-पंजीयन से 17 लाख 85 हजार 923 रुपए का राजस्व शासन को मिला है।
इनके खिलाफ विभाग ने की कार्रवाई
आरोपी फेल सेम्पल
1. जावेद पिता मोहम्मद रफी, सौंसर रसना, पेप्सी
2. भूमेश्वर पिता सुरेश तरारे, सौंसर दही
3. जीतेंद्र पिता देवराव डिगरसे, बिछुआ दही
4. ईशू पिता रामचंद्र बावने, सौंसर दही
5. विनोद साहू, पांढुर्ना चंदन नमकीन
6. हेमंत भागे, पांढुर्ना नमकीन तथा आम का आचार
7. ब्रजेश अग्रवाल, पांढुर्ना पान मसाला सहित अन्य खाद्य सामग्री
8. दुर्गादास नोहताने, छिंदवाड़ा मटरदाल
9. विकास डोडानी, छिंदवाड़ा सोयाबीन तेल
10. पुरुषोत्तम कुरोलिया, जुन्नारदेव समोसा
11. जगदीश सोनी, जुन्नारदेव डोडाबर्फी मिठाई
12. अविनाश डेहरिया, जुन्नारदेव सहित अनूप अंशुल नमकीन
चौरसिया, छिंदवाड़ा तथा निर्माता विनोद डाबोरे
13. महेश अग्रवाल, जुन्नारदेव खुला खाद्य तेल
14. गोविंदा साहू तथा प्रकाश साहू जुन्नारदेव खुला खाद्य तेल

Home / Chhindwara / फेल हुए खाद्य सेम्पल तो इनके खिलाफ हुई कार्रवाई, देखें सूची

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो