छिंदवाड़ा

Farmers: कलेक्टर से मिलने पहुंचे किसानों ने की यह मांग

सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग की गई।

छिंदवाड़ाSep 16, 2020 / 12:29 pm

ashish mishra

Farmers: कलेक्टर से मिलने पहुंचे किसानों ने की यह मांग


छिंदवाड़ा. जय आदिवासी युवा शक्ति द्वारा मंगलवार को राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष महेन्द्र परतेती ने बताया कि चौरई तहसील के ग्राम-खैरीघाट, नोनी बर्रा, पांजरा, बेलगांव में विगत दिवस अत्यधिक वर्षा से गांव के किसानों की मक्का, सोयाबीन, गन्ना, तुवर, सब्जी सहित अन्य फसल बर्बाद हो गई है। इसके साथ ही किसान, मजदूरों के आवास भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं एवं खेत में पानी भर गया है। त्रासदी को देखते हुए टीम ने कुछ गांव में ही सर्वे किया। ऐसे में शेष बचे गांवों में फसलों के नुकसान का मुआवजा नहीं मिल पाएगा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने जल्द से जल्द सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान चौरई ब्लाक अध्यक्ष दीपक उइके, ब्लॉक उपाध्यक्ष गोलू धुर्वे सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।
बारिश से प्रभावित किसानों ने लगाई गुहार
भारी बारिश से प्रभावित अमरवाड़ा के मानेगांव निवासी किसानों ने मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। किसानों का कहना था कि अति वर्षा के कारण मक्का की फसल पूरी तरह खराब हो गई है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बीमा कंपनी से क्षतिग्रस्त फसल का सर्वे कराकर उचित लाभ दिलाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Home / Chhindwara / Farmers: कलेक्टर से मिलने पहुंचे किसानों ने की यह मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.