scriptमक्का की फसल में रोग से किसान चिन्तित | Farmers worried about disease in maize crop | Patrika News
छिंदवाड़ा

मक्का की फसल में रोग से किसान चिन्तित

सांवरी बाजार क्षेत्र में मक्का की फसल में फाल आर्मी वर्म रोग लगने से किसान परेशान हैं। बदनूर,सावरी,हथलेवा, टेमनी,जूनापानी,पठरा, जरूद पौनार आदि दर्जनों ग्राम के किसान मक्का की फ सल को बचाने के लिए कीटनाशक छिडक़ाव कर रहे हैं।

छिंदवाड़ाAug 03, 2021 / 12:12 pm

Rahul sharma

corn crop bad

corn crop

छिन्दवाड़ा/ सांवरी बाजार. सांवरी बाजार क्षेत्र में मक्का की फसल में फाल आर्मी वर्म रोग लगने से किसान परेशान हैं। बदनूर,सावरी,हथलेवा, टेमनी,जूनापानी,पठरा, जरूद पौनार आदि दर्जनों ग्राम के किसान मक्का की फ सल को बचाने के लिए कीटनाशक छिडक़ाव कर रहे हैं। फिर भी यह बीमारी नष्ट नहीं हो पा रही है । एक से दूसरे खेत में रोग फैल रहा है । नियंत्रण करना मुश्किल होता जा रहा है । किसान दिनेश साहू ने कृषि विभाग के अधिकारी से सम्पर्क किया। कृषि विस्तार अधिकारी अनिल शेरके एवं काशी दास गोनेकर ने साहू एवं अन्य कृषकों के खेत में जाकर मक्का की फसल देखा। किसानों को सलाह दी कि मक्का टीन बेंजोएट नामक दवा का स्प्रे करने से बीमारी नियंत्रित की जा सकती है । नहीं तो फसल की वृद्धि रुकने की आशंका रहती है।बड़चिचोली में मच्छरों का प्रकोप : बड़चिचोली. ग्राम बड़चिचोली में इन दिनों मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है । डेंगू ,मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है । ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत से नालियों की सफाई तथा कीटनाशक छिडक़ाव करने की मांग की है । अभी कई लोग मौसमी बीमारियों से पीडि़त हैं। मच्छरों के कारण डेंगू ,मलेरिया का खतरा है । जगह-जगह गाजर घास उगने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।

Home / Chhindwara / मक्का की फसल में रोग से किसान चिन्तित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो