scriptसंक्रामण बीमारी फैलने का भय | Fear of outbreak of infectious disease | Patrika News
छिंदवाड़ा

संक्रामण बीमारी फैलने का भय

गंदगी से बीमारी फैलने की आशंका

छिंदवाड़ाAug 21, 2019 / 04:45 pm

sunil lakhera

संक्रामण बीमारी फैलने का भय

संक्रामण बीमारी फैलने का भय

दमुआ. नगरपालिका दमुआ के निकाय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक १७ मोमिनपुरा के पीछे कुटमदेव बाइपास रोड किनारे शहर का कचरा वाहनों से डम्प किया जा रहा है। जिससे क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नगरपालिका के कर्मचारियां की मनमानी के चलते क्षेत्र में गंदगी का साम्राज्य मचा हुआ है। एक स्थान पर कचरा डालने से मच्छरों एवं कीड़ों का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं बारिश के कारण यहां गंदा पानी जमा हो रहा है जिससे बीमारी फैलने की आशंका पनप रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि नपा यहां कचरा तो डलवा रही है लेकिन आसपास के क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए न दवा का छिडक़ाव कर रही है न ही फॉगिंग मशीन चला रही है। बारिश के दिनों लोगों को संक्रामण बीमारी फैलने का भय सता रहा है। वार्ड के लीलाधर प्रजापति, दसरु दर्शमा ने इसकी शिकायत मुख्य नपा अधिकारी सहित विधायक जुन्नारदेव से भी की है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां रहवासियों ने कूड़ा कचरा अन्यत्र स्थान पर डम्प कराने की मांग की है ताकि लोग राहत की सांस ले सके।

Home / Chhindwara / संक्रामण बीमारी फैलने का भय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो