छिंदवाड़ा

Festival: धूमधाम से भक्तों ने किया मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन

भक्तों ने नाचते-गाते हुए मां दुर्गा को विदाई दी।

छिंदवाड़ाOct 28, 2020 / 12:14 pm

ashish mishra

Festival: धूमधाम से भक्तों ने किया मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन


छिंदवाड़ा. शारदीय नवरात्र पर नौ दिनों तक माता की आराधना के बाद मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन सोमवार एवं मंगलवार देर रात तक शहर एवं गांवों के विभिन्न घाटों पर किया गया। इससे पहले पंडालों में विधिवत पूजन-अर्चन के बाद भक्तों ने नाचते-गाते हुए मां दुर्गा को विदाई दी। हालांकि इस दौरान शासन, प्रशासन द्वारा कोविड-19 के बचाव को लेकर जारी किया गया गाइडलाइन टूटता दिखाई दिया। गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए 53 स्थल चयनित किए गए थे। कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए विसर्जन स्थल पर साफ.-सफाई, प्रकाश, बेरिकेंटिंग, क्रेन, साज-सज्जा की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई। छोटा तालाब, कुलबेहरा नदी सर्रा, बोदरी नदी गुरैया, आमानाला परतला, काराबोह डैम, खजरी आश्रम नाला, स्टाप डेम चंदनगांव, कुलबेहरा नदी रोहनाकलां, सिवनी प्राणमोती तालाब, खूनाझिर तालाब, थुनिया डेम ईमलीखेड़ा, खापाभाट तालाब, रामडोह नदी, सोनपुर हनुमान मंदिर नदी, कपरवाड़ी पेंच नदी, पिपरिया बीरसा घाट, पेंच नदी राजाखोह, बोहनानाला पिपरिया बीरसा, बनगांव, डूंडासिवनी, पेंच नदी सिंगोड़ी, जटलापुर नदी, देवर्धा नदी, काराघाट, झिरलिंगा तालाब सहित अन्य जगह पर विसर्जन स्थल निर्धारित किया गया था।

Home / Chhindwara / Festival: धूमधाम से भक्तों ने किया मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.