scriptपैनाल्टी शूट आउट से फाइनल में बनाई जगह | Finish made from penalty shoot out in final | Patrika News
छिंदवाड़ा

पैनाल्टी शूट आउट से फाइनल में बनाई जगह

ओलम्पिक स्टेडियम में हुए दो मैच

छिंदवाड़ाMar 02, 2019 / 05:05 pm

sunil lakhera

Finish made from penalty shoot out in final

पैनाल्टी शूट आउट से फाइनल में बनाई जगह

छिंदवाड़ा. ओलम्पिक स्टेडियम पर आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला मैच यंग ब्वॉयज चादांमेटा बनाम खेल युवा कल्याण क्लब छिंदवाड़ा के बीच हुआ। वहीं दूसरा मैच एसएएफ और न्यू युवा क्लब के मध्य खेला गया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष नितिन खंडेलवाल ने बताया कि पहले मैच दर्शकों के लिए अंत तक रोमांचित करने वाला रहा। खेल युवा क्लब के आकाश थापा व लवली के काफी प्रयास करने पर भी गोल करने में सफलता नहीं मिल सकी। वहीं यंग ब्वॉयज क्लब चादांमेटा ने भी अच्छा तालमेल बैठाया, लेकिन खिलाड़ी गोल करने में नाकाम रहे। मध्यांतर के पहले और बाद तक दोनों ही टीम गोल नहीं कर पाई तो पैनाल्टी शूट आउट का निर्णय लिया गया। इसमें खेल युवा कल्याण ने चार तथा यंग ब्वॉयज ने चादांमेटा तीन गोल करने पर खेल युवक कल्याण को जीत मिली तथा फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरे सेमीफाइनल मैच एसएएफ ब्वॉयज तथा न्यू युवा क्लब के बीच खेला गया। इसमें एसएएफ ब्वॉयज के नीरज थापा ने मध्यांतर के पहले एक गोल कर बढ़त बनाई। वहीं मध्यांतर के बाद एसएएफ के कुनाल एक और गोल दाग दिया तथा दो-शून्य के अंतर से जीत दर्ज फाइनल में जगह बना बनाई। मुख्य अतिथि सेवक यादव, जयदीप चौहान, रत्नाकर, श्रीपत मसकोले, मुकेश सोनी, दयाराम आदि शामिल हुए। निर्णायकों में फिरोज खान, विशाल शर्मा, नितेश दुबे रहे। फाइनल मैच शनिवार को दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा।

Home / Chhindwara / पैनाल्टी शूट आउट से फाइनल में बनाई जगह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो