scriptAgricultural market: गेहूं में 200 रुपए प्रति क्विंटल तक का उतार- चढ़ाव | Fluctuations in wheat prices up to Rs 200 per quintal | Patrika News
छिंदवाड़ा

Agricultural market: गेहूं में 200 रुपए प्रति क्विंटल तक का उतार- चढ़ाव

– 22 सौ से अधिक किसान पहुंचे मंडी

छिंदवाड़ाMar 24, 2024 / 05:48 pm

prabha shankar

Waiting for wheat, gram, lentils and mustard at the centers

Waiting for wheat, gram, lentils and mustard at the centers

छिंदवाड़ा। कुसमेली मंडी में मक्का का सीजन हो या गेहूं का, किसानों की रुचि हमेशा बनी रहती है। गेहूं की खुली नीलामी एवं तत्काल भुगतान की प्रक्रिया के चलते हर दिन मंडी में सैकड़ों किसान आते हैं। इस साल गेहूं खरीदी पर मौसम का बुरा असर रहा, लेकिन मंडी में पहुंचने के बाद किसी भी तरह का गेहूं हो वह बिक ही जाता है। बीते सप्ताह कुसमेली मंडी में पहुंचकर जिले भर के 2241 किसानों ने 84 हजार 235 क्विंटल गेहूं बेचा। कुल आवक में से सबसे अधिक गेहूं की ही आवक रही, इस सप्ताह गेहूं के दामों में गुणवत्ता के आधार पर 200 रुपए तक का उतार चढ़ाव रहा। साथ ही सबसे अच्छे गेहूं एवं उच्च गुणवत्ता के सबसे अच्छे चमकदार गेहूं के बीच का अंतर 900 से 1000 रुपए प्रति क्विंटल रहा।

wheat
IMAGE CREDIT: patrika
समर्थन मूल्य के करीब बिक रहा है गेहूं

गेहूं की गुणवत्ता के अनुसार मंडी में बीते सप्ताह सबसे कम 1900 रुपए प्रति क्विंटल तो सबसे अधिक 2915 रुपए प्रति क्विंटल तक दाम किसानों को मिले। ज्यादातर किसानों का 2395 प्रति क्विंटल से लेकर 2460 रुपए प्रति क्विंटल तक गेहूं बिका। उल्लेखनीय है कि इस साल गेहूं की सरकारी खरीद बोनस सहित 2400 रुपए प्रति क्विंटल है, जबकि मंडियों में ही मध्यम गुणवत्ता के गेहूं के दाम 2400 रुपए से लेकर 2500 रुपए के बीच है।

Home / Chhindwara / Agricultural market: गेहूं में 200 रुपए प्रति क्विंटल तक का उतार- चढ़ाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो