scriptसडक़ हादसा: चार की मौत, तीस से ज्यादा घायल | Four killed in road accident | Patrika News
छिंदवाड़ा

सडक़ हादसा: चार की मौत, तीस से ज्यादा घायल

गंगापूजन में शामिल होने जा रहे थे ग्रामीण

छिंदवाड़ाJun 26, 2019 / 01:42 am

prabha shankar

Youth death in bike-tempo accident in Pali

Road Accident

छिंदवाड़ा /तामिया. तहसील मुख्यालय तामिया से 12 किमी दूर पिपरिया रोड पर प्रतापगढ़ बादला मंदिर के समीप दौरियाखेड़ा से जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में एक महिला सहित एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं करीब 30 लोग घायल हो गए। इनमें से नौ गम्भीर घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार वन विभाग के चौकीदार दौरियाखेड़ा निवासी गणेश उइके का ट्रैक्टर उनका पुत्र दिनेश उईके चला रहा था। सभी ग्रामीण प्रतापगढ़ बादला में आयोजित गंगापूजन में शामिल होने जा रहे थे।
दोपहर करीब 12 बजे मंदिर के समीप ही टै्रक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में कमलाबाई पति भद्दू सिंह भलावी और छह वर्षीय अनुराग पिता दिनेश उइके की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घायलों को डायल 100 तथा 108 की मदद से तामिया लाया गया।

बाइक आपस में टकाराई
बिछुआ ञ्च पत्रिका. ग्राम खमरा के समीप सुबह करीब नौ बजे दो बाइकों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। जांच अधिकारी एलपी गुप्ता ने बताया खमरा के समीप बिछुआ से सलैया की ओर बाइक क्रमांक एमपी 28एम 0146 का चालक जा रहा था। वहीं बाइक क्रमांक क्रमांक एमपी 28एम एन 7943 चांद से खमरा आ रही थी। खमरा के समीप दोनों बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों बाइक के चालक बिछुआ निवासी सुनील पिता बाबुलाल साहू (30) एवं टिघरा चांद निवासी अशोक पिता बट्टीलाल सरेयाम (27) ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं पिपरिया निवासी कमल पिताभोदु को गम्भीर चोट चलते उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रैफर किया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Home / Chhindwara / सडक़ हादसा: चार की मौत, तीस से ज्यादा घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो