scriptदिव्यांगों को भी नहीं बख्श रहे ठग, रहें सावधान | fraud with divyansh, be careful | Patrika News
छिंदवाड़ा

दिव्यांगों को भी नहीं बख्श रहे ठग, रहें सावधान

सहायता राशि दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी

छिंदवाड़ाMay 26, 2019 / 12:14 pm

Rajendra Sharma

Woman filed Fraud case against city businessman

रायधनू सहकारी समिति में गबन की जांच करने पहुंची टीम

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
छिंदवाड़ा. दिव्यांगों को मिलने वाली सहायता राशि दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीडि़त के परिवार के सदस्यों ने धोखेबाज को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। धोखाधड़ी की धारा में प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
अमरवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम बाबूटोला निवासी महेश (53) पिता भैयालाल वर्मा का बड़ा बेटा बुद्धिलाल दिव्यांग है। शासन से उसे सहायता राशि दी जाती है जो काफी समय से नहीं मिल रही थी। सहायता राशि के लिए वह भटक रहा था जिसका फायदा बटकाखापा थाना क्षेत्र के ग्राम मड़ई निवासी राजेंद्र गिरी ने उठाया। राजेंद्र ने सहायता राशि दिलाने का झांसा देकर दिव्यांग बुद्धिलाल से छह हजार सात सौ रुपए और उसका मोबाइल 23 मई को ले लिया। सहायता राशि नहीं मिली तो दिव्यांग ने यह बात अपने पिता को बताई। शनिवार को परिजन ने राजेंद्र को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने हिरासत में लेकर महेश वर्मा की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो