scriptनौतपा में बुझा रहे राहगीरों की प्यास | free water available for Keep passers-by | Patrika News
छिंदवाड़ा

नौतपा में बुझा रहे राहगीरों की प्यास

प्रभु प्रणाम-पानी प्याऊ का शुभारम्भ

छिंदवाड़ाMay 26, 2019 / 05:28 pm

Rajendra Sharma

summer season

summer season

छिंदवाड़ा. सर्व जागृृति गण परिषद के अन्र्तगत सजग स्व-साधना एवं अखंड देश भक्ति-जन जागृृति अभियान से जुड़े लोग इस भीषण गर्मी में राहगीरों को प्यास बुझाने का काम कर रहे हैं।
संस्था के संयोजक कृपाशंकर यादव ने बताया कि 25 शनिवार आल्हा जयंती एवं नौतपा के पहले दिन प्रभु प्रणाम-पानी प्याऊ नगर के प्रमुख स्थानों पर प्रारम्भ किए गए हैं। यह सर्जन सेवा कार्य पूरे नौतपा में नि:शुल्क संचालित रहेगा। गर्मी की अधिता बनी रहने पर इसे आवश्यकतानुसार आगे भी जारी रखा जाएगा। इसी क्रम में सजग कार्यालय इएलसी हॉस्टल में प्रात: आठ से 11 बजे आल्हा जयंती के अवसर पर संगोष्ठि आयोजित की गई। प्रभु प्रणाम-पानी प्याऊ खोलने के लिए सर्जन-सेवा कार्य कैसे संचालित करें, इस विषय पर विभिन्न प्रबुद्दजनों, प्रभु प्रेमीगणों के उदबोधन हुआ। इस कार्यक्रम में सजग परिषद के सदस्यों ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस मौके पर सर्व जागृृति गण परिषद के संयोजक इंजी. कृपाशंकर यादव ने अपने उद्बोधन में बताया कि 25 मई से नगर में विभिन्न स्थानों पर प्रभु प्रणाम-पानी प्याऊ को खोलने के लिए सर्जन-सेवा कार्य प्रारम्भ किया गया है जो कि पूर्णत: नि:शुल्क है। इसी क्रम में कलेक्ट्रेड ऑफिस के पास, संजीवनी कार्यालय के पास प्रभु प्रणाम-पानी प्याऊ का प्रारभ्भ किया गया। इस अवसर पर समस्त सदस्यों की उपस्थिति रही। इस प्रभु प्रणाम-पानी प्याऊ की विषेषता यह है कि इस प्याऊ में भूख-प्यासे मनुष्य, पक्षी, जानवरों, अन्य प्राणियों के लिए यथा सम्भव दाना-पानी एवं स्वास्थ्य के प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम में इंजी. रोशनलाल माहोरे, इंजी.वासुदेव साधवानी, शिवशरणराम, मोहन पवार, शिवप्रसाद पवार, एलआर दौडक़े, डॉ. केएल. पाल, कैलाश हिवसे, वायबी कश्यप, शालकराम माहोरे, शोभाराम बैठवार, शिवम यादव, प्रेम श्रीवास्तव, दिनेश सोमकुवर, देवकी श्रीवास्तव, लक्ष्मीबाई आदि की मुख्य रूप से सहभागिता रही।

Home / Chhindwara / नौतपा में बुझा रहे राहगीरों की प्यास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो