scriptदोहरी खुशी: रोजगार तो मिलेगा ही, साथ मिलेगी ट्रेनिंग सेंटर चुनने की भी आजादी | Freedom to choose employment | Patrika News
छिंदवाड़ा

दोहरी खुशी: रोजगार तो मिलेगा ही, साथ मिलेगी ट्रेनिंग सेंटर चुनने की भी आजादी

युवा स्वाभिमान योजना में संशोधन कर दी गई राहत

छिंदवाड़ाMay 17, 2019 / 12:45 am

prabha shankar

Freedom to choose employment

Freedom to choose employment

छिंदवाड़ा. युवा स्वाभिमान योजना में अब पंजीकृत बेरोजगार अपना ट्रेड और ट्रेनिंग सेंटर चुन सकेंगे। पोर्टल में उन्हें उपलब्ध सीट भी नजर आएगी। दरअसल राज्य शासन ने इस पोर्टल का वर्जन-2 लॉन्च कर दिया है। इसमें पहले चरण में आई विसंगतियों को दूर करने का प्रयास किया गया है।
नगर निगम के मुताबिक शहरी क्षेत्र में पहले चरण में 3949 युवक-युवतियों का युवा स्वाभिमान पोर्टल में पंजीयन किया गया था। उसमें से 1962 युवाओं को ऑनबोर्ड यानी काम आवंटित किया गया। इसमें से 711 को ट्रेनिंग दी जा रही है। वहीं 115 युवाओं को करीब 48 सौ रुपए के हिसाब से भुगतान भी कर दिया गया है। पहले चरण में समस्या यह आई थी कि मनमाने ढंग से ट्रेड का निर्धारण हो गया था। कई युवाओं को सेंटर भी दूसरे आवंटित हुए थे। इस वजह से करीब दो महीने तक प्रक्रिया बाधित रही। अब ट्रेड और ट्रेनिंग सेंटर पोर्टल पर युवा स्वयं चुन सकेंगे। इसके पहले युवाओं द्वारा लगातार की गई शिकायतों के चलते काउंसलिंग की प्रक्रिया अपनाई गई। जहां परेशानियां थीं उन्हें सुधारा गया।
सिटी मिशन मैनेजर उमेश पयासी का कहना है कि शासन ने अब पोर्टल का वर्जन-2 जारी किया है, जिसके माध्यम से रजिस्ट्रेशन के बाद आवंटन में कमियों को सुधार कर अपनी मर्जी के अनुसार ट्रेड और ट्रेनिंग सेंटर युवा चुन सकेंगे। 23 मई के बाद नए सिरे से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी।

ज्यादातर युवाओं को नहीं मिल पाया मानदेय
इस योजना के शुरुआती चरण में युवाओं से 10 दिन का प्रशिक्षण और एक माह की ट्रेनिंग पूरी होने पर मानदेय मिलने के बारे में कहा गया था। अभी तक हाजिरी के आधार पर 115 युवा ही लाभान्वित हो पाए। शेष युवाओं को इसका इंतजार बना हुआ है। कई युवा ऐसे हैं जिन्हें प्रशिक्षण की प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। जब तक प्रशिक्षण प्रारम्भ नहीं होगातब तक मानदेय नहीं मिलेगा।

43 ट्रेडों पर प्रशिक्षण का है प्रावधान
शासन ने युवाओं को जिन 43 ट्रेडों पर प्रशिक्षण का दावा किया था उसमें प्रमुख रूप से ऑफिस असिस्टेंट, कांट्रेक्ट सुपरवाइजर, अकाउंटेंट सहायक, स्वच्छता सहायक, कम्युनिटी रिसॉर्स पर्सन, बिलिंग असिस्टेंट, अकाउंटिंग असिस्टेंट, यूजिंग अकाउंटिंग साफ्टवेयर, विधि सलाह सहायक, इलेक्ट्रीशियन, फोटोग्राफर, गार्डन असिस्टेंट, मैकेनिक, काल सेंटर, ड्राइवर, मोबाइल सहायक, परिचारक, असिस्टेंट स्टोर कीपर, स्टोर अटेंडेंट, सर्वेयर, स्ट्रीट वेंडर, कोरियर, सिक्योरिटी गार्ड, नल साज सहायक, डिस्पैच आपरेटर, रिपेयर एण्ड मेंटेनेंस आफ आफिस इक्यूपमेंट, डीजल पंप रिपेयर मैकेनिक असिस्टेंट, आश्रय स्थल पर केयर टेकर, बेल्डर, इलेक्ट्रिक मोटरपंप रिपेयर मैकेनिक, फायरमैन, असिस्टेंट फायर आपरेटर, बढ़ई, इलेक्ट्रीशियन डोमेस्टिक, ड्राइवर एचएमवी, इफ्यूलेंट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट आपरेटर, पशु हाकने वाला, फायर एण्ड रिसार्स आपरेटर, राजमिस्त्री, वीडियोग्राफर, इलेक्ट्रिकल बाइंडर, जेसीबी ड्राइवर एवं हेल्पर, ग्लास फिटर आदि शामिल हैं।

Home / Chhindwara / दोहरी खुशी: रोजगार तो मिलेगा ही, साथ मिलेगी ट्रेनिंग सेंटर चुनने की भी आजादी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो