चिकटबर्री में जुआ, धाउ में कोयला चोरी
चिकटबर्री जुआ खेलने वालों का ठिकाना बनता जा रहा है।शाम होते ही आस पास के लोग यहां पहुंचना शुरू हो जाते हैं है देर रात तक ताश के पत्तों से जुआ खेला जाता है। जुआ खिलाने वाले की ओर से सभी तरह की व्यवस्था की गई है। इसी तरह नंदन माइन नं. 2 के पास धाउ गांव से कोयला चोरी किया जा रहा है। दोनों अवैध धंधों को माफिया चला रहा है। लोगों का आरोप है कि अवैध धंधों पर जिम्मेदार ही अंकुश लगा नहीं पा रहे।
Gambling in Chiktabari, coal theft in Dhau
छिन्दवाड़ा/दमुआ.चिकटबर्री जुआ खेलने वालों का ठिकाना बनता जा रहा है।शाम होते ही आस पास के लोग यहां पहुंचना शुरू हो जाते हैं है देर रात तक ताश के पत्तों से जुआ खेला जाता है। जुआ खिलाने वाले की ओर से सभी तरह की व्यवस्था की गई है। इसी तरह नंदन माइन नं. 2 के पास धाउ गांव से कोयला चोरी किया जा रहा है। दोनों अवैध धंधों को माफिया चला रहा है। लोगों का आरोप है कि अवैध धंधों पर जिम्मेदार ही अंकुश लगा नहीं पा रहे।दमुआ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद निरापुरे ने आरोप लगाया कि नन्दन सहित पूरे क्षेत्र में पुलिस की संदिग्ध कार्यप्रणाली के कारण असामाजिक गतिविधियों की बाढ़ आ गई है। चोरों के हौंसले बुलंद हैं। बीते दिनों बड़ा आंदोलन कर चुके हैं। आगे भी करेंगे। चांदामेटा पुलिस ने बताया कि वार्ड 4 नीची लाइन चांदामेटा में जुआ खेलते हुए लोकमन (४०) पिता भगवानदास बाजपेई एवं अन्य से 2 हजार 850 रूपए जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है। इसी तरह बडकुही कोल मोहल्ला में जुआ खेलते अरशद (३०) पिता अहसान अली, जगदीश (२९) उर्फ राहुल पिता सुरेश यादव, रितेश(३०) उर्फ रितु पिता बाबूलाल बम्ने ,विनोद (३४) उर्फ गोलू पिता पुन्नी रावतेल के पास से 1 हजार 240 रूपए जब्त कर कार्यवाही की गई है। वार्ड 13 बडकुही में लक्ष्मीबाई दामले (50) से 10 लीटर अवैध शराब जब्त कर आबकारी
एक्ट के अंतर्गत मामला कायम किया गया है।
Hindi News / Chhindwara / चिकटबर्री में जुआ, धाउ में कोयला चोरी