scriptGarba Festival News:चार दिवसीय ‘पत्रिका’ गरबा महोत्सव 2019 का भव्य समापन | Garba Festival | Patrika News
छिंदवाड़ा

Garba Festival News:चार दिवसीय ‘पत्रिका’ गरबा महोत्सव 2019 का भव्य समापन

सतरंगी रोशनी में सजा हुआ इनर ग्राउंड

छिंदवाड़ाOct 09, 2019 / 12:30 pm

chandrashekhar sakarwar

Garba Festival News:चार दिवसीय ‘पत्रिका’ गरबा महोत्सव 2019 का भव्य समापन

Garba Festival News:चार दिवसीय ‘पत्रिका’ गरबा महोत्सव 2019 का भव्य समापन

फिर मिलेंगे अगले साल
छिंदवाड़ा सतरंगी रोशनी में सजा हुआ इनर ग्राउंड। रंग-बिरंगी वेशभूषा में सजे प्रतिभागी। उत्साह, उमंग और जोशीले अंदाज में अंतिम दिन ‘पत्रिका’ का गरबा महोत्सव गुजराती एवं पंजाबी थीम पर आयोजित हुआ। उत्साह की कड़ी में हर कोई जुड़ता गया। शाम सात बजे शुरू हुए महोत्सव का जैसे-जैसे समय बढ़ता गया वैसे-वैसे प्रतिभागियों का दिल भी धडक़ता रहा। ग्राउंड पर उपस्थित हर एक प्रतिभागी बस यही चाह रहा था कि काश समय यहीं थम जाए। प्रतिभागियों ने हर एक धुन का लुत्फ उठाया और जमकर गरबा किया, लेकिन इसके बाद भी उनका मन नहीं भरा। फिर वह घड़ी भी आई जब सभी के कदम थम गए। अगले साल फिर मिलने का वादा छिंदवाड़ावासियों से करके चार दिवसीय पत्रिका डांडिया महोत्सव 2019 का इनर ग्राउंड में भव्य समापन हुआ। पूरे गरबा आयोजन के दौरान मंच संचालन कर रंग जमाया आशीष मिश्रा ने। प्रतिभागियों और दर्शकों ने सुनहरी यादों को संजोकर महोत्सव को अलविदा कहा। चार दिवसीय महोत्सव के आयोजन में पुलिस, प्रशासन, नगर पालिका निगम, विद्युत निगम सहित अन्य विभाग का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से भरपूर सहयोग रहा। हम सभी के आभारी हैं।
ये अतिथि रहे मौजूद
महोत्सव के दूसरे दिन पूजन कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि नगर पालिका निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले एंड फैमिली, दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर वीरेन्द्र सतीजा एवं रश्मि सतीजा, सोनी कम्प्यूटर एवं सोनी कॉलेज के मनोज सोनी एवं कीर्ति सोनी, कामठी मोटर्स से अभय दुग्गड़ एवं अनिता दुग्गड़, बालाजी पब्लिक स्कूल से बीआर नायडू एवं अनुराधा नायडू, गगल बिहार से महेश यादव, कम्प्यूटर वल्र्ड से निधिश सक्सेना, विक्टर क्लासेस से अमरजीत सिंग, गुप्ता कोचिंग क्लासेस से अनिल गुप्ता, हेवन्स रेसीडेंसी से जमील खान, पाटोदी फोर्ड से विनीत पाटोदी, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. निर्णय पांडे एवं डॉ. मुक्ता पांडे, टाइम इंस्टीट्यूट सेर नवीन सुमन, सिग्नेचर लाईफ स्टाइल से राजकुमार अग्रवाल एवं जितेश अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
ये रहे निर्णायक
महोत्सव के अंतिम दिन निर्णायक की भूमिका पूजा खंडेलवाल, आशिका, लीली जैन, मिथलेश शुक्ला, कीर्ति सोनी एवं अनिता दुग्गड़ ने निभाई।

इन्हें मिला पुरस्कार
महोत्सव के दूसरे दिन प्रतिभागियों को विभिन्न कैटेगरी में पुरस्कार दिए गए। बेस्ट बाबा का पुरस्कार कृष्णा, अभय एवं शौर्य सक्सेना, बेस्ट बेबी भूमि मिगलानी एवं एंजल श्रीवास्तव, बेस्ट मेल ड्रेसअप-डांसर अजय पहाड़े, बेस्ट फिमेल डे्रसअप-डांसर निकिता परसवानी, बेस्ट कपल सुमित जैन एंड फैमिली, फेस ऑफ द डे मेल अंकित जैन, फेस ऑफ द डे फिमेल हर्षा मिश्रा, बेस्ट ग्रुप गुजराती शुभारंभ ग्रुप एवं बेस्ट ग्रुप पंजाबी रैनबो ग्रुप को दिया गया। प्रतिभागियों को पुरस्कार रोमन आइसलैंड, धनश्री ज्वेलर्स, वधु वाटिका, नैयर फर्नीचर के सौजन्य से प्रदान किया गया।
महोत्सव के ये रहे मुख्य प्रायोजक
‘पत्रिका’ गरबा महोत्सव 2019 के आयोजन में मुख्य स्पांसर दिल्ली पब्लिक स्कूल, पावर्ड बाय टाइटन आई प्लस, पाटौदी फोर्ड, अरकॉन सिटी और सह प्रायोजक सुनील ऑटोमोटिव्स, मारुति डीलर-कुनॉल मोटर्स, राय इलेक्ट्रानिक्स, कामठी विहार, शुभम इलेक्ट्रानिक, पूजाश्री ज्वेलर्स, टाइम इंस्टीट्यूट, कौटिल्य एकेडमी, समर्थ टाइल्स, ब्रिलिएंट कम्प्यूटर, एसएमटी ट्रेवल्स, केय्यान कोचिंग क्लासेस, एसएनआर डिजिटल इलेक्ट्रानिक हब, द रेमंड शॉप, आरोग्य हेल्थ केयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, श्री इलेक्ट्रानिक गैलरी, विद्यासागर रेसीडेंसी हैं। कैमरा ऑर्ट स्टूडियो द्वारा अपनी मॉडर्न फोटोग्राफी ड्रोन कैमरे के साथ एवं दीक्षा कम्प्यूटर द्वारा सीसीटीवी से निगरानी की गई। महोत्सव में फूड पार्टनर स्वाद सागर रेस्टारेंट, द टेस्ट ऑफ छिंदवाड़ा एवं जमघट रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो