scriptजगह-जगह लगा कचरे का ढेर | Garbage dump | Patrika News
छिंदवाड़ा

जगह-जगह लगा कचरे का ढेर

स्वच्छता अभियान की धज्जियां

छिंदवाड़ाJun 26, 2019 / 04:56 pm

sunil lakhera

Garbage dump

जगह-जगह लगा कचरे का ढेर

क्षेत्र में जगह-जगह लगा कचरे का ढेर
गुढ़ी अंबाड़ा. सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर ग्राम की गलियों व सडक़ों की सफाई कराकर क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के प्रति प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन कुछ पंचायत के नुमाइंदों को स्वच्छता अभियान से कोई लेना देना नहीं तभी तो पंचायत के जिम्मेदार प्रतिनिधि इस स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि विकासखंड जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत पालाचौरई में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इस पंचायत क्षेत्र की गलियों वह सडक़ किनारे कचरे के ढेर लगे हुए हैं। इसके अलावा नालिया गंदगी से बजबजा रही है। इसके अलावा गुढ़ी बस स्टॉप में व्यापारियों एवं यात्रियों के लिए लाखों रुपए खर्च करके बनाया गया सुलभ शौचालय भी गंदगी व कूड़े कचरे से पटा पड़ा है। इस शौचालय के चारों ओर कचरे और गंदगी का ढेर लगा हुआ है। शिक्षण सत्र प्रारंभ हो चुका है जिसकी वजह से इसी शौचालय के पास से होकर गुजरने वाली सडक़ से विद्यार्थियों का आवागमन होता है लेकिन शौचालय के पास व सडक़ पर गंदगी पसरी होने की वजह से छात्रों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। पंचायत के सरपंच व जनप्रतिनिधियों की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र के ग्रामीणों व विद्यार्थियों को भुगतना पड़ेगा। क्षेत्र के नागरिकों ने ग्राम पंचायत क्षेत्र एवं सुलभ शौचालय के पास से कचरे कूड़े की सफाई करवाने की मांग पंचायत के जिम्मेदारों से की है।

Home / Chhindwara / जगह-जगह लगा कचरे का ढेर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो