scriptविवाह करने वाले जोड़ों को दिए उपहार सिलाई मशीन | Gift sewing machine given to married couples | Patrika News
छिंदवाड़ा

विवाह करने वाले जोड़ों को दिए उपहार सिलाई मशीन

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह करने वाले जोड़ों को दिए उपहार

छिंदवाड़ाMar 06, 2019 / 12:14 pm

chandrashekhar sakarwar

patrika

विवाह करने वाले जोड़ों को दिए उपहार सिलाई मशीन

नकुलनाथ ने कहा, सिलाई मशीन भाई की ओर से तोहफा

छिंदवाड़ा. स्थानीय दशहरा मैदान पर दो मार्च को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के सामूहिक विवाह/निकाह समारोह के अंतर्गत 1363 जोड़ों का विवाह हुआ था। इसमें छिंदवाडा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जोड़ों को मंगलवार को मंख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से सिलाई मशीनें प्रदान की गईं। बताया गया कि शेष जोड़ों को उनके क्षेत्र में कार्यक्रमों का आयोजन कर मशीनें उपलब्ध कराईं जाएंगी।
शहर के एक लॉन में मंगलवार को कांग्रेस पार्षद दल ने कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें उपस्थित नकुलनाथ ने कहा कि विवाह के अवसर पर बहनों को तोहफा देना भाई का दस्तूर बनता है। इसलिए वे सभी बहनों को अपने परिवार की ओर से सिलाई मशीनें प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कमलनाथ सरकार ने कन्यादान योजना में राशि बढ़ाकर 51 हजार कर दी है। इसके अतिरिक्त दिव्यांग जोड़ों व पुनर्विवाह वाले दम्पत्तियों को 2-2 लाख रुपए की राशि दी जा रही है। कार्यक्रम में गंगाप्रसाद तिवारी, दीपक सक्सेना, विधायक नीलेश उइके, मनीष पांडेय, सचिन वानखेड़े, रिंकू नैय्यर, वासु अली सहित अन्य मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो