scriptGod statue found lying under the bridge | पुल के नीचे पड़ी मिली देव प्रतिमा | Patrika News

पुल के नीचे पड़ी मिली देव प्रतिमा

locationछिंदवाड़ाPublished: May 30, 2023 09:42:34 pm

Submitted by:

Rahul sharma

ग्राम पंचायत बांका मुकासा में सोमवार को पुल के नीचे बड़ादेव की प्रतिमा पड़ी मिली। जानकारी मिलते ही आदिवासी समाज के लोगों ने पुलिस चौकी सिंगोड़ी को जानकारी दी। चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुशराम मौके पर पहुंचे व समाज के लोगों की मौजूदगी में प्रतिमा को सम्मान पूर्वक वाहन में रखकर लाए। प्रथम दृष्टया मूर्ति को खंडित करने का प्रयास किया गया था।

gyapan.jpg
God statue found lying under the bridge
छिंदवाड़ा/ सिंगोड़ी. ग्राम पंचायत बांका मुकासा में सोमवार को पुल के नीचे बड़ादेव की प्रतिमा पड़ी मिली। जानकारी मिलते ही आदिवासी समाज के लोगों ने पुलिस चौकी सिंगोड़ी को जानकारी दी। चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुशराम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे व समाज के लोगों की मौजूदगी में प्रतिमा को सम्मान पूर्वक वाहन में रखकर लाए। प्रथम दृष्टया मूर्ति को खंडित करने का प्रयास किया गया था। पुलिस पता लगा रही कि प्रतिमा को कहां से चुराकर लाया गया है।आदिवासी समाज के लोगों ने चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच की मांग की। कालिसराम भलावी, डॉ.उमेश शर्मा और विनोद सिंगोरे सहित सभी समाजों के लोगों ने प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इधर वन परिक्षेत्र सौंसर अंतर्गत वन अमले ने एक फर्नीचर की दुकान से सागौन की पांच सिल्लियां जब्त की है। उपवन मंडल अधिकारी प्रमोद चौपड़े से मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा आवास कॉलानी निवासी रिषभ पिता रमेश गवली के यहां तलाशी ली। तलाशी की दौरान उसके घर से सागौन 5 नग और सागौन की चिरान 52 नगद बरामद की। इसके बाद श्रीकांत पितारमेश गवली के फर्नीचर मार्ट की तलाशी ली गई जहां से अवैध रूप से रखी 51 नग सागौन की चिरान सहित कटर मशीन जब्त की।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.