scriptक्या है गुड टच और बैड टच | good touch and bad touch | Patrika News
छिंदवाड़ा

क्या है गुड टच और बैड टच

पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर, इमरजेंसी सेवा नम्बर समेत गुड टच, बेड टच के बारे में बच्चों को बताया

छिंदवाड़ाNov 24, 2017 / 05:17 pm

sanjay daldale

good touch

गुड टच बेड टच के बारे में छात्राओं को अवगत कराया।

अमरवाड़ा ञ्च पत्रिका. नवदीप हायर सेकंडरी स्कूल में अमरवाड़ा थाना की निशा श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को सुरक्षा और कानून का पाठ पढ़ाया। उन्होंने बच्चों एवं महिला सुरक्षा के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे किसी बात को छिपाए नहीं शिक्षकों एवं परिजनों से हर बात बताएं। वहीं इस दौरान गुड टच और बेड टच के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य युगलकिशोर जायसवाल व शिक्षक उपस्थित रहे।
गुढ़ी अम्बाड़ा. शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल पालाचौरई में गुरुवार को जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एडिसनल एसपी नीरज सोनी ने स्कूली विद्यार्थियों को सुरक्षा और कानून सम्बंधी जानकारी दी। महिलाओं के साथ छेडख़ानी व सामाजिक मुद्दों पर सहायता के लिए पुलिस अधीक्षक ने सहेली हेल्प लाइन की शुरुआत की गई है। इसके अलावा गुड टच बेड टच के बारे में छात्राओं को अवगत कराया। इस अवसर पर एडिसनल एसपी नीरज सोनी के अलावा जुन्नारदेव एसडीओपी अशोक पाण्डे, थाना प्रभारी केके अवस्थी, अम्बाड़ा चौकी प्रभारी भगवानदास उइके, शंकुल प्राचार्य एमएस दरयाल, शिक्ष्ज्ञक भुवन विश्वकर्मा, धनंजर चवौरसिया समेत अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।
मोहगांव. नगर के सनफ्लावर स्कूल में पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर बच्चों को सुरक्षा और कानून का पाठ पढ़ाया। इस दौरान थाना मोहगांव टीआई महेंद्र भगत, एसआई श्रीराय उपस्थित रहे। पुलिस अधिकारियों ने इस दौरान विद्यार्थियों को चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर, इमरजेंसी सेवा नम्बर समेत गुड टच, बेड टच के बारे में बच्चों को बताया। इस दौरान टीआई ने महिला के साथ हो रहे अपराध एवं सुरक्ष्ज्ञा के क्या उपाए हो सकते हैं व साइबर क्राइम के समबंध में जानकारी दी। इस दौरान डायल-१००, महिला अपराध हेल्पलाइन नम्बर १०९०, १०८, ११२ समेत अन्य जरूरी नम्बरों की जानकारी दी। इस दौरान प्राचार्य प्रभाकर बंजारी, वरिष्ठ शिक्षक विजय निकाजू, शंकर सरोदे, शरीफ खान, सुशील गुरव समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
बोरगांव. पुलिस विभाग द्वारा स्कूलों में जाकर बच्चों को सुरक्षा और कानून सम्बंधी जानकारी देने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत स्कूल जाकर पुलिस विभाग के आला अधिकारी व कर्मचारी अपराधों की परिभाषा से बच्चों को अवगत करा रहे हैं। पुलिस ने प्रतिदिन नगर व ग्राम के स्कूलों में इस तरह का आयोजन कर छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन दे रहे हैं। लोधीखेड़ा टीआई ने बच्चों को असमय आने वाली मुसीबत से बचने व महिला संबंधी अपराध, डायल-100, बाल अपराध पर 1098 नम्बर पर तत्काल सूचना देने समेत अन्य जानकारी दी। वहीं बच्चों को गुड ट और बैड टच समेत अन्य कानूनी जानकारी दी।

Home / Chhindwara / क्या है गुड टच और बैड टच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो