scriptआक्रोशित होकर महिलाओं ने घेरी ग्राम पंचायत | Grievous gesture to women Gram Panchayat | Patrika News
छिंदवाड़ा

आक्रोशित होकर महिलाओं ने घेरी ग्राम पंचायत

पंचायत सचिव को भी सुनाईं खरी-खोटी

छिंदवाड़ाMay 03, 2019 / 04:51 pm

sunil lakhera

Grievous gesture to women Gram Panchayat

आक्रोशित होकर महिलाओं ने घेरी ग्राम पंचायत

पांढुर्ना. गर्मी इन दिनों चरम पर है और ग्राम पंचायत मारूढ़ में जलसंकट गहरा गया है। तीन वार्डों की महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर गुरुवार को पंचायत का घेराव किया। महिलाओं ने पंचायत का घेराव करते हुए पंचायतकर्मियों को भी बुरा-भला कह दिया।
जानकारी के अनुसार महिलाओं का पंचायत पर हल्ला बोल हुआ तब पंचायत के जिम्मेदार कर्मचारी पंचायत छोडक़र भाग खड़े हुए। पंचायत सचिव पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने बताया कि बीते एक माह से गांव में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है और सचिव मदद करने को तैयार नहीं है।
गांव के कुएं सूखे की भेंट चढऩे के कारण लोग यहां-वहां भटक रहे हैं। पंचायत की ओर से न तो टैंकर से पानी आपूर्ति की जा रही है और न ही कहीं से पानी लेकर सप्लाई की जा रही है। ऐसे में गांव वालों को पानी भरने के लिए दर-दर भटकना मजबूरी बन चुका है। यह समस्या हर दिन की हो गई है। गांव में इस बात को लेकर गांव वालों की नाराजगी चरम पर है। महिलाओं ने बताया कि पंचायत ने जलसंकट को लेकर गांव में शुक्रवार को बैठक भी आयोजित की है। इस बैठक में जलसंकट से राहत को लेकर योजना बनायी जा सकती है।

Home / Chhindwara / आक्रोशित होकर महिलाओं ने घेरी ग्राम पंचायत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो