scriptलोग भूले नहीं गुलसी कांड | Gulsee Kaand | Patrika News
छिंदवाड़ा

लोग भूले नहीं गुलसी कांड

वन विभाग अधिकारियों खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी लेकिन दोषी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करने के खिलाफ लगातार तीन वर्षों से बरसी मनाई जा रही है।

छिंदवाड़ाSep 23, 2017 / 12:47 am

sanjay daldale

kand

गुलसीकांड की तीसरी बरसी मनाई गई।

बिछुआ. विकासखंड की ग्राम पंचायत गुलसी में शुक्रवार को गुलसीकांड की तीसरी बरसी मनाई गई। गुलसी में विगत तीन वर्ष पूर्व 22 सितम्बर 2014 को वन विभाग की टीम द्वारा ग्राम निवासी संगीता बाई, श्यामराव सिलू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
वन विभाग अधिकारियों खिलाफ बिछुआ थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी लेकिन प्रशासन द्वारा दोषी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करने के खिलाफ लगातार तीन वर्षों से बरसी मनाई जा रही है। शुक्रवार को ग्रामीणों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मृतक संगीता बाई, श्यामराव सिलु को श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि दुख बात है कि विगत तीन वर्ष पूर्व वन विभाग टीम ने बेकसूर आदिवासी मवासी पर गोली चलाई गई थी जिसमें दो ग्रामीणों की गोली लगने से मौत हो गई थी। मगर प्रशासन उच्चाधिकारियों पर कार्रवाई न करते हुए 40 गरीब मवासी लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता श्रीचंद चौरिया ने कहा कि अधिकारियों पर दो एफआईआर दर्ज होने बावजूद भी गिफ्तार नहीं किया गया।
सभी ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार अनिता भोयर को ज्ञापन सौपा और दोषी अधिकारी को तत्काल गिफ्तार करने, संगीता बाई, श्यामराव सिलु के परिवार दस-दस लाख देने, ग्रामीणों पर बनाये गए फर्जी मामले वापस लिये जाने मांग प्रदेश सरकार से की।

एसडीओपी अशोक चौरसियां ,प्रभारी तहसीलदार अनिता भोयर ने उच्चाधिकारियों से पर्रामर्श कर जनप्रतिनिधियों को सात दिन अवगत कराने बात कही। कार्यक्रम में मुख्य रुप से ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम पटेल,उपाध्यक्ष पृथ्वीराज ठाकुर,सामाजिक कार्यकर्ता श्रीचंद चौरियां, इन्र्दपाल पटेल,देवा पहाड़े, कोठीराम धर्वे, अतरलाल कुमरे, रमेश लोखड़े,अब्दुल कुरैशी, हरिराम सोनी, रामाधार परतेती, जसवाल सहारे,राजकुमारवन, पंचफुला वन, शेखलाल वन,रामकलीवन, राजेन्र्द वन,निर्मलावन,वंदना वन,सुमेरसिंह वन सहित सैकड़ो संख्या में ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पुलिस विभाग रहा मुश्तेद

गुलसी काण्ड की तीसरी बरसी कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन मुश्तेद रहा। कार्यक्रम में एसडीओपी अशोक चौरसिया, तहसीलदार अनिता भोयर, महेशबट्टी, थानाप्रभारी केएस परते , चांद थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा सहित एस आई, एएसआई, सहित लगभग 30-40 पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

Home / Chhindwara / लोग भूले नहीं गुलसी कांड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो