scripthealth: पैथालॉजी में फंगस और गंदगी देख भडक़े अधिकारी, दिए यह निर्देश | health: Officials gave instructions after seeing fungus and dirt | Patrika News
छिंदवाड़ा

health: पैथालॉजी में फंगस और गंदगी देख भडक़े अधिकारी, दिए यह निर्देश

एक्स-रे, सोनोग्राफी विभाग में भी साफ-सफाई रखने दी हिदायत

छिंदवाड़ाOct 12, 2019 / 11:35 am

Dinesh Sahu

health: पैथालॉजी में फंगस और गंदगी देख भडक़े अधिकारी, दिए यह निर्देश

health: पैथालॉजी में फंगस और गंदगी देख भडक़े अधिकारी, दिए यह निर्देश

छिंदवाड़ा/ भारत सरकार की कॉमन रिव्यू मिशन टीम के आगमन से पहले भोपाल से आई राज्यस्तरीय चिकित्सा अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को जिला अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पैथालॉजी विभाग में फंगस और गंदगी मिलने पर टीम के अधिकारी विभाग प्रमुख पर भडक़ गए। इतना ही नहीं खराब ब्लड के रख-रखाव का उचित प्रबंधन नहीं किए जाने पर भी नाराजगी जाहिर की गई।
वहीं एक्स-रे विभाग में मशीन कक्ष में अनावश्यक सामग्री नहीं रखने तथा साफ-सफाई रखने की हिदायत दी गई। मप्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कायाकल्प कार्यक्रम तथा नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस के राज्यस्तरीय सलाहकार डॉ. विवेक मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर आने वाली सीआरएम की टीम सूक्ष्मता से एक-एक बिंदू पर समीक्षा करेगी तथा रिपोर्ट भारत शासन को उपलब्ध कराएगी।
इसमें थोड़ी सी भी लापरवाही पूरे प्रदेश के लिए भारी पड़ सकती है, जिसके कारण पहले ही तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. सुशील दुबे, नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य मौजूद थे।
कर्मचारियों की कमी बनी मुसीबत –

पैथालॉजी विभाग में पर्याप्त कर्मचारियों के नहीं होने से कई समस्याएं बनी रहती है। विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के चार टेक्निशियन पदस्थ किए गए है, लेकिन वह अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर नहीं है तथा शासन द्वारा निर्धारित ओपीडी समय का भी पालन नहीं करते है। वहीं कुछ समय पहले स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा और कर्मचारियों की कमी पर आवश्यक व्यवस्था बनाने का दिए गए आश्वासन पर भी कोई राहत नहीं मिली है।

Home / Chhindwara / health: पैथालॉजी में फंगस और गंदगी देख भडक़े अधिकारी, दिए यह निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो