scriptफुटवियर एवं फैशन डिजाइनिंग में है बेहतर अवसर | here is a better opportunity in footwear and fashion designing | Patrika News
छिंदवाड़ा

फुटवियर एवं फैशन डिजाइनिंग में है बेहतर अवसर

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों को फु टवियर एवं फैशन डिजाइनिंग में कॅरियर के बारे में जानकारी दी गई। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना सेल प्रभारी सूयकीर्ति काले के मार्गदर्शन में एफडीडीआई छिंदवाड़ा असिस्टेंट मैनेजर के मनोज शर्मा ने विस्तार से इसकी जानकारी दी।

छिंदवाड़ाMar 07, 2021 / 06:50 pm

Sanjay Kumar Dandale

FDDI, makes

FDDI, makes

छिंदवाड़ा/सौंसर. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों को फु टवियर एवं फैशन डिजाइनिंग में कॅरियर के बारे में जानकारी दी गई। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना सेल प्रभारी सूयकीर्ति काले के मार्गदर्शन में एफडीडीआई छिंदवाड़ा असिस्टेंट मैनेजर के मनोज शर्मा ने विस्तार से इसकी जानकारी दी।
मनोज शर्मा ने एफ़ डीडीआई छिंदवाड़ा में उपलब्ध स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की जानकारी दी। उन्होंने बताया प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा 4 जुलाई को होगी। फॉर्म 15 जून तक ऑनलाइन भरे जाऐंगे। छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप नियमानुसार प्रदान की जाती है। यहां से कोर्स करने पर कंपनियों में अच्छे वेतन के साथ योग्यता अनुसार प्लेसमेंट के अवसर भी मिलते है। इसी संस्थान से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के पूर्व छात्रों अमित रेवस्कर, कंचन ने सफ लता प्राप्त कर कैरियर बनाया है। विद्यार्थियों ने शर्मा से अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। इस मौके पर प्राचार्य शैलजा बत्रा ,रविन्द्र मांगे ,सजंय गवनेकर, राजेन्द्र डोंगरे, अनुराधा परिहार,सलीम शेख उपस्थित रहे।

Home / Chhindwara / फुटवियर एवं फैशन डिजाइनिंग में है बेहतर अवसर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो