छिंदवाड़ा

Higher education: कॉलेजों में प्रवेश के इच्छुक हैं तो पढि़ए खबर, 5 अगस्त से शुरु होगी प्रक्रिया

स्नातक प्रथम वर्ष में 5 अगस्त से एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरु की जाएगी।

छिंदवाड़ाAug 02, 2020 / 12:46 pm

ashish mishra

College: कॉलेज में जनरल प्रमोशन को लेकर अब तक नहीं पहुंचा आदेश, यह है वजह

छिंदवाड़ा. कॉलेजों में ऑनलाइन माध्यम से सत्र 2020-21 में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश के लिए समय-सारणी जारी कर दी है। स्नातक प्रथम वर्ष में 5 अगस्त से एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरु की जाएगी। इस बार तीन चरणों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की योजना है। प्रथम चरण के बाद दो सीएलसी चरण आयोजित किए जाएंगे। गुणानुक्रम के आधार पर विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश मिलेगा। संपूर्ण प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से ही पूरी की जाएगी। प्रवेश के लिए विद्यार्थी को कॉलेज में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। कॉलेजों में प्रवेश के लिए विद्यार्थी को एमपी ऑनलाइन माध्यम से पंजीयन कराना होगा। इसके अलावा विद्यार्थी किसी भी शासकीय कॉलेज में जाकर मूल दस्तावेज एवं फोटो के साथ उपस्थित होकर पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण कर सकेंगे। इसके लिए शासकीय कॉलेजों में हेल्प डेस्क बनाया जाएगा। जिन आवेदक विद्यार्थी का स्वत: एपी ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन सत्यापन नहीं हो पाएगा वे किसी भी शासकीय कॉलेज में पहुंचकर सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण कर सकेंगे। आवेदक विद्यार्थियों को गुणानुक्रम एवं विकल्प के आधार पर प्रवेश आवंटन पोर्टल पर जारी किया जाएगा। इसकी सूचना आवेदक विद्यार्थी को उनके द्वारा पंजीयन के समय दर्ज मोबाइल पर मैसेज के द्वारा दी जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में अकादमिक कैलेंडर भी जारी किया है। जिसमें स्नातकोत्तर प्रथम में कक्षाएं 1 अक्टूबर, तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएं 1 सितंबर, द्वितीय सेमेस्टर की कक्षाएं 1 फरवरी 2021 एवं चतुर्थ सेमेस्टर की कक्षाएं 25 जनवरी 2021 से आरंभ करने को कहा गया है। इसके अलावा स्नातक में प्रवेश प्रक्रिया अगस्त माह से आरंभ करने, शिक्षक कार्य प्रथम वर्ष हेतु 1 अक्टूबर से एवं द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की कक्षाएं 1 सितंबर से आरंभ करने को कहा गया है। 30 सितबर से स्थानांतरण प्रकरण को छोडकऱ अन्य सभी प्रवेश कार्य बंद हो जाएंगे। नवंबर में छात्रसंघ गठन, दिसम्बर माह में खेलकूद गतिविधियां, फरवरी 2021 में स्नेह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
तीन चरण में पूरी होगी प्रवेश प्रक्रिया
प्रथम चरण में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया 5 से 20 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान आवेदक विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से पंजीयन एवं अन्य प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। 28 अगस्त को उच्च शिक्षा विभाग प्रवेश लिस्ट जारी करेगा। 28 अगस्त से 2 सितंबर के बीच विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा कर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर सकेगा। इसके पश्चात कॉलेज में रिक्त सीट होने की स्थिति में ऑनलाइन माध्यम से 4 सितंबर से प्रथम सीएलसी चरण एवं 22 सितंबर से द्वितीय सीएलसी चरण आयोजित होगा। वहीं स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए आवेदक विद्यार्थी को 13 से 28 अगस्त के बीच ऑनलाइन माध्यम से पंजीयन एवं अन्य प्रक्रिया पूरी करनी होगी। 4 अगस्त को प्रवेश लिस्ट जारी की जाएगी। इसके पश्चात विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा कर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर सकेगा। सीट रिक्त होने पर 11 सितंबर से प्रथम सीएलसी एवं 26 सितंबर से द्वितीय सीएलसी चरण आयोजित होगा।

Home / Chhindwara / Higher education: कॉलेजों में प्रवेश के इच्छुक हैं तो पढि़ए खबर, 5 अगस्त से शुरु होगी प्रक्रिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.