छिंदवाड़ा

Higher education: स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए आज से शुरु हुआ ऑनलाइन पंजीयन

13 से 28 अगस्त के बीच पंजीयन एवं विषय-समूह का विकल्प दे सकेंगे।

छिंदवाड़ाAug 13, 2020 / 02:35 pm

ashish mishra

Higher education: स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए आज से शुरु हुआ ऑनलाइन पंजीयन

छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेजों में प्रथम चरण के अंतर्गत स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए गुरुवार से ऑनलाइन माध्यम से पंजीयन प्रक्रिया शुरु की गई। आवेदक विद्यार्थी 13 से 28 अगस्त के बीच पंजीयन एवं विषय-समूह का विकल्प दे सकेंगे। जिन विद्यार्थियों का ऑनलाइन माध्यम से दस्तावेज सत्यापित नहीं हो पाएगा वे किसी भी शासकीय कॉलेज में पहुंचकर सत्यापन की कार्रवाई पूरी कर सकेंगे। 4 सितंबर को विभाग द्वारा सीट आवंटन पत्र जारी किया जाएगा। इसके पश्चात 4 से 9 सितंबर तक आवेदक विद्यार्थी आवंटित कॉलेज के लिए ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करेगा। गौरतलब है कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए ऑनलाइन प्रवेश समय-सारणी अनुसार प्रथम चरण के अंतर्गत स्नातक प्रथम वर्ष एवं सेमेस्टर में प्रवेश की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरु हो चुकी है। इस चरण में स्नातक में प्रवेश के लिए आवेदक विद्यार्थियों को 20 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीयन, विषय-समूह का विकल्प एवं दस्तावेज सत्यापिक कराना है। 28 अगस्त को विभाग द्वारा सीट आवंटन पत्र जारी किया जाएगा। इसके पश्चात विद्यार्थी ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकेंगे। प्रथम चरण संपन्न होने के बाद प्रवेश प्रक्रिया से वंचित विद्यार्थियों को सीएलसी प्रथम चरण में मौका मिलेगा।
तीन चरणों में संपन्न होनी है प्रवेश प्रक्रिया
उच्च शिक्षा विभाग ने इस बार कॉलेजों में ऑनलाइन माध्यम से संपूर्ण प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कराने की योजना बनाई है। इस बार तीन चरणों में प्रवेश प्रक्रिया होगी, जिसमें प्रथम चरण, सीएलसी प्रथम चरण एवं सीएलसी द्वितीय चरण शामिल है। प्रथम चरण में छात्राओं को पंजीयन शुल्क नहीं देना होगा। वहीं छात्रों को 100 रुपए पंजीयन शुल्क देना होगा। प्रथम चरण में पंजीयन कराने से वंचित एवं पंजीयन न कराने वाले आवेदक विद्यार्थियों को सीएलसी प्रथम चरण में विलंब शुल्क सहित 500 रुपए पंजीयन शुल्क देना होगा।
——

Home / Chhindwara / Higher education: स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए आज से शुरु हुआ ऑनलाइन पंजीयन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.