scriptउत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारी सम्मानित | Honored program independence day | Patrika News
छिंदवाड़ा

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारी सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान

छिंदवाड़ाAug 15, 2019 / 07:51 pm

mantosh singh

Honored program independence day

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारी सम्मानित

छिंदवाड़ा. कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व, पुलिस, वन, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों और अन्य व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र और पदक प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर, नगर निगम महापौर कांता सदारंग, गंगा प्रसाद तिवारी, आनंद बक्शी और अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. वरदमूर्ति मिश्रा, जिला प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्रायें और आम नागरिकगण उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर डॉ. शर्मा ने भीषण गर्मी के दौरान पेयजल व्यवस्था, पौधारोपण, रक्तदान आदि उत्कृष्ट कार्यो के लिये समाजसेवी संस्था आदित्य क्लब पांढुर्णा, विगत 3 वर्षो से वन पर्यावरण, वन सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा और जैव विविधता में वृक्षारोपण जागरूकता में उत्कृष्ट कार्य के लिये वन विभाग के मास्टर ट्रेनर सुनील चौरसिया, विगत 7 वर्षो से विभिन्न विभागों जेल, पुलिस, कलेक्ट्रेट आदि में निशुल्क आधार पंजीयन के उत्कृष्ट कार्य के लिये ऑपरेटर आशीष कुमार सेंगर, बैडमिंटन फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा वर्ष 2019 में रेफ्रीशिप के लिये नॉमिनेट करने पर खिलाड़ी कुमारी मोनिका परिहार, हरियाणा सरकार द्वारा तृतीय नेशनल चैम्पियनशिप 2019 में बॉस्केटबाल में गोल्ड पोजीशन में पुरस्कृत करने पर खिलाड़ी जतिन पाठक और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर ग्राम भुतेरा की शासकीय प्राथमिक शाला के सहायक अध्यापक कलिराम सरयाम को प्रशस्ति पत्र और पदक प्रदान कर सम्मानित किया ।

मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर डॉ.शर्मा ने नगर पालिक निगम के माध्यम से वार्ड में कुशल सफाई प्रबंधन के लिये सफाई दरोगा नंदू बारापात्रे, वार्ड प्रभारी अनिल लोट और सुनील मालवी एवं ड्रायवर विनय माहोरे, कुशल जल प्रदाय व्यवस्था के लिये वालमेन सुंदरलाल यादव और काशीराम तथा 90 प्रतिशत राजस्व वसूली के लिये सहायक राजस्व निरीक्षक रामनारायण कहार को प्रशस्ति पत्र और पदक प्रदान कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर डॉ.शर्मा ने राजस्व विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान योजना में उल्लेखनीय कार्य करने पर तहसीलदार अमरवाड़ा रेखा देशमुख, तहसीलदार हर्रई मनोज चौरसिया, पटवारी परासिया कमल गढ़ेवाल और छिन्दवाड़ा मीनाक्षी यादव व सुनील पाल एवं कोटवार ग्राम सेतपरास भादू को प्रशस्ति पत्र और पदक प्रदान कर सम्मानित किया।

विधानसभा और लोकसभा निर्वाचन 2019 में उत्कृष्ट कार्य के लिये कलेक्टर कार्यालय के भृत्य रामनाथ बांधे, उत्कृष्ट शासकीय कार्य के लिये कलेक्टर कार्यालय के भृत्य राकेश मालवी, उल्लेखनीय प्रेस फोटोग्राफी के लिये जनसंपर्क विभाग के कैमरामेन अमित कवरेती, सोशल मीडिया के माध्यम से समाज सेवा, मानव सेवा, गौसेवा, बेटी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण आदि में विगत 8 वर्षो से निरंतर उत्कृष्ट कार्य करने पर समाजसेवी संस्था जागते रहो ग्रुप व खून का रिश्ता ग्रुप के रितेश चौरसिया, पौधारोपण में नवीन तकनीक का उपयोग करने पर वन विभाग के उप वन क्षेत्रपाल हबीब खान और वन रक्षक रामदास वाडिबा, लोकसभा निर्वाचन और प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की राशि की खातों में प्रविष्टि कराये जाने पर नायब तहसीलदार सौंसर छवि पंत को प्रशस्ति पत्र और पदक प्रदान कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर डॉ.शर्मा ने पुलिस विभाग के अंतर्गत सराहनीय कार्य के लिये उप पुलिस अधीक्षक (परिवीक्षाधीन) एवं थाना प्रभारी चांद आशुतोष व्दिवेदी, निरीक्षक एवं थाना प्रभारी कुंडीपुरा राजेश सिंह चौहान, निरीक्षक भुवनसिंह देशमुख, सूबेदार अभिषेक रघुवंशी और नागेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक मनहरण लाल राठौर, स्टेनो राजकुमार धुर्वे, उप निरीक्षक सत्येन्द्र बघेल, सहायक उप निरीक्षक रामराज्यसिंह ठाकुर व भूमेन्द्र तुरकर, प्रधान आरक्षक राजेश सिसोदिया, दौलत सिंह, राजेन्द्र सिंह, नाजीम खान व प्रदीप शर्मा और आरक्षक सर्वश्री महेश सोनी, धर्मेन्द्र गुर्जर, दिनेश धुर्वे व अजय शेरके, स्थाई वारंट तामिली के लिये निरीक्षक एवं थाना प्रभारी चौरई सुमेरसिंह जगेत, उत्कृष्ट विवेचना के लिये उप निरीक्षक अनुराग लाल, विजेन्द्र सिंह सोलंकी और कविता पटले, सी.सी.टी.व्ही.सर्विलेंस के सराहनीय कार्य के लिये सहायक उप निरीक्षक रेडियो छतरसिंह भलावी, उत्कृष्ट सी.सी.टी.एन.एस. कार्य के लिये प्रधान आरक्षक अहफाज हुसैन तथा सायबर सेल में सराहनीय कार्य के लिये आरक्षक आदित्य रघुवंशी व नितिन सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Home / Chhindwara / उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारी सम्मानित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो