scriptजिला अस्पताल की बिगड़ैल पार्र्किंग व्यवस्था | Hospital | Patrika News
छिंदवाड़ा

जिला अस्पताल की बिगड़ैल पार्र्किंग व्यवस्था

अवकाश दिवस में दिखी अव्यवस्थित पार्र्किंग

छिंदवाड़ाMar 09, 2020 / 12:09 pm

chandrashekhar sakarwar

जिला अस्पताल की बिगड़ैल पार्र्किंग व्यवस्था

जिला अस्पताल की बिगड़ैल पार्र्किंग व्यवस्था

ठेकेदार द्वारा मांगे गए समय की आज मियाद खत्म

छिंदवाड़ा / जिला अस्पताल की बिगड़ैल पार्र्किंग व्यवस्था रविवार अवकाश दिवस में भी देखने को मिली। मनमानी इतनी कि ठेकेदार के कर्मचारी ही व्यवस्था में बाधा डालते नजर आए तथा बीच मार्ग पर अपना वाहन खड़ा कर दिया। इतना ही नहीं लोगों के वाहन भी विभाग के समक्ष और अव्यस्थित खड़े नजर आए। बता दें कि अवकाश दिवस में वाहनों की आवाजाही कम होने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होना जिला अस्पताल के प्रबंधन और व्यवस्था पर सवाल उठाते है। वहीं व्यवस्था में सुधार और कर्मचारियों की यूनिफार्म-पहचान पत्र के साथ कार्य करने के लिए मांगे गए समय की मियाद सोमवार को पूरी हो रही है, जिसके तहत अब पार्र्किंग कर्मचारी निर्धारित डे्रस और पहचान पत्र के साथ पार्र्किंग शुल्क वसूलते नजर आएंगे। उल्लेखनीय है कि मामले में सिविल सर्जन डॉ. पी. कौर गोगिया ने आश्वासन दिया है कि ठेकेदार द्वारा कार्य में सुधार नहीं लाया जाएगा तो अनुबंध समाप्त कर दिया जाएगा।

Home / Chhindwara / जिला अस्पताल की बिगड़ैल पार्र्किंग व्यवस्था

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो