scriptधनोरा में अस्पताल भवन तैयार | Hospital building ready in Dhanora | Patrika News
छिंदवाड़ा

धनोरा में अस्पताल भवन तैयार

उपस्वास्थ्य केन्द्र धनोरा का भवन बनकर तैयार हो चुका है। इसी के साथ दो आवास भी बनाए गए हैं। इनमें एक एएनएम और एक सीएचओ रहेगी। इससे गांव में 24 घंटे प्राथमिक चिकित्सा सुविधा मिलेगी । भवन विहीन उपस्वास्थ्य केन्द्र कोंढाली, लेढोरी, जामलापानी, पठारा, पीपलपानी, बोथिया, चिचघाट में में जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।

छिंदवाड़ाMar 17, 2024 / 11:43 pm

Rahul sharma

hospital.jpg

Hospital building ready in Dhanora

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. उपस्वास्थ्य केन्द्र धनोरा का भवन बनकर तैयार हो चुका है। इसी के साथ दो आवास भी बनाए
गए हैं। इनमें एक एएनएम और एक सीएचओ रहेगी। इससे गांव में 24 घंटे प्राथमिक चिकित्सा सुविधा मिलेगी ।
बीएमओ डॉ दीपेन्द्र सलामे और बीपीएम रवि पराडक़र ने भवन विहीन उपस्वास्थ्य केन्द्रों के लिए सतत पत्राचार किया। इसी के चलते उपस्वास्थ्य केन्द्रों के लिए सरकार ने बजट मंजूर किया। उन्होंने बताया कि भवन विहीन उपस्वास्थ्य केन्द्र कोंढाली, लेढोरी, जामलापानी, पठारा, पीपलपानी, बोथिया, चिचघाट में में जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। उप स्वास्थ्य केंद्र हिरदागढ़ में ग्रामीणों की आंखों की जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सहायक नेत्र विशेषज्ञ यू के नेमा ने की। शुक्रवार को उप स्वास्थ्य केंद्र में 58 ग्रामीणों की आंख का परीक्षण किया। 25 मरीज मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए उन्हें ऑपरेशन के लिए बस द्वारा छिंदवाड़ा भेजा गया। ग्राम मांडवी में शुक्रवार रात एक बालिका ने अज्ञात कारणों से विषाक्त का सेवन किया। देर रात बालिका को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार बालिका की तबीयत स्थिर है।

Home / Chhindwara / धनोरा में अस्पताल भवन तैयार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो