scriptबढ़ रहा तापमान | Increasing temperature | Patrika News
छिंदवाड़ा

बढ़ रहा तापमान

लोग हलकान- पारा ४० पार

छिंदवाड़ाApr 27, 2019 / 04:56 pm

sunil lakhera

Increasing temperature

बढ़ रहा तापमान

सौंसर. दिनों दिन बढ़ती गर्मी के वजह से लोग हलकान परेशान हो रहे हैं। वहीं इस सप्ताह तापमान का पारा बढऩे आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। सुबह 9 बजे के बाद से गर्मी अपना असर दिखाने लगती है जिसकी वजह से लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं। गर्मी का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर भी पहुंचने से अब दिक्कत होने लगी है।
दोपहर में सडक़ें बढ़ती गर्मी और गर्म लपटों की वजह से सुनसान और सन्नाटा दिखने लगा है। शाम 5 बजे तक गरम लपटें चल रही है। शादी, ब्याह के सीजन में लोगों को अपनी यात्रा आवागमन के दौरान तेज तापमान और गर्म लपटों से जूझना पड़ रहा है। बढ़ते तापमान की वजह से शरीर में पानी की कमी होने के कारण अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। उल्टी, दस्त, बुखार के मरीज अस्पतालों में अधिक संख्या में पहुंचने लगे हैं।
चिकित्सकों का कहना है कि बढ़ती गर्मी और तेज तापमान की वजह से शरीर को स्वस्थ्य बनाए रखने के लिए फलाहार, शुद्ध पेयजल एवं संतुलित आहार किया जाना आवश्यक है जिससे स्वास्थ्य ठीक रहे।

Home / Chhindwara / बढ़ रहा तापमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो