छिंदवाड़ा

Indian Railway: पहली बार इस रेलमार्ग पर दौड़ेगी 20 डिब्बे की ट्रेन, पढि़ए पूरी खबर

गेज कन्वर्जन विभाग के अधिकारियों के अनुसार दोनों सेक्शन लिंक हो चुके हैं।

छिंदवाड़ाOct 20, 2019 / 11:47 am

ashish mishra

Indian Railway: पहली बार इस रेलमार्ग पर दौड़ेगी 20 डिब्बे की ट्रेन, पढि़ए पूरी खबर

छिंदवाड़ा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत छिंदवाड़ा से नागपुर रेलमार्ग का चौथ खंड भंडारकुंड से भिमालगोंदी 20 किमी रेलमार्ग(घाट सेक्शन)के शेष कार्य जल्द पूरा करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। गेज कन्वर्जन विभाग के अधिकारियों के अनुसार दोनों सेक्शन लिंक हो चुके हैं। अब गुड्स ट्रेन भंडारकुंड से भिमालगोंदी तक चलाए जाने की तैयारी चल रही है। गेज कन्वर्जन विभाग ने शुक्रवार एवं शनिवार को 20 डिब्बे की गुड्स ट्रेन चलाने के लिए प्रयास किया, हालांकि बारिश की वजह से प्रयास सफल नहीं हो पाया। अधिकारियों का कहना है कि रविवार को बारिश रूकावट नहीं बनी हो हम दोनों सेक्शन के बीच गुड्स ट्रेन चला देंगे। गुड्स ट्रेन चलने से शेष कार्य जल्द पूरे कर लिए जाएंगे। दरअसल भंडारकुंड से भिमालगोंदी तक गुड्स ट्रेन का परिचालन शुरु हो जाने से गेज कन्वर्जन विभाग को गिड्डी सहित अन्य सामान का परिवहन करने में काफी आसानी हो जाएगी। इससे ट्रैक में जो शेष कार्य बचे हैं वह भी पूरे हो जाएंगे।
एनओसी के लिए घूम रही फाइल
अधिकारी जहां भंडारकुंड से भिमालगोंदी रेलमार्ग के शेष कार्य पूरा करने में लगे हुए हैं वहीं सीआरएस को आमंत्रित करने के लिए विभिन्न विभागों में एनओसी के लिए फाइल घूम रही है। गेज कन्वर्जन विभाग के अधिकारियों के अनुसार रेल विभाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा एनओसी दिए जाने के बाद ही सीआरएस को भंडारकुंड से भिमालगोंदी रेलमार्ग का निरीक्षण करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

Home / Chhindwara / Indian Railway: पहली बार इस रेलमार्ग पर दौड़ेगी 20 डिब्बे की ट्रेन, पढि़ए पूरी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.