scriptनिर्माण कार्य में अनियतिता, अब इनसे होगी वसूली | Irregularity in construction work | Patrika News
छिंदवाड़ा

निर्माण कार्य में अनियतिता, अब इनसे होगी वसूली

जिला पंचायत सीइओ ने सरपंच एवं तत्कालीन इंजीनियरों सहित सचिवों पर 18 लाख 50 हजार 151 रुपए की वसूली निकाली है।

छिंदवाड़ाNov 22, 2019 / 05:14 pm

Sanjay Kumar Dandale

छिंदवाड़ा/परासिया. ग्राम पंचायत भाजीपानी में विभिन्न निर्माण कार्यों में आर्थिक अनियमितताएं एवं गबन को लेकर जिला पंचायत सीइओ ने सरपंच एवं तत्कालीन इंजीनियरों सहित सचिवों पर 18 लाख 50 हजार 151 रुपए की वसूली निकाली है।
पूर्व में जिला पंचायत सीइओ के द्वारा सभी को नोटिस जारी कर पक्ष रखने का मौका दिया गया था। अब पुन: जिला सीइओ ने 20 नवंबर को छह लोगों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर राशि जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं राशि जमा नहीं करने पर ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा 92 के अंतर्गत वसूली की कार्रवाई की जाएगी।
इनको नोटिस जारी
सीइओ के जारी नोटिस में सरपंच मनीष यादव पर 7 लाख 76 हजार 171 रुपए, तत्कालीन सचिव रूपेश साहू पर 4 लाख 85 हजार 421 रुपए, उपयंत्री केएस सदाफल पर 2 लाख 85 हजार 561 रुपए, तत्कालीन सचिव संपत नागवंशी पर 2 लाख 78 हजार 482 रुपए, उपयंत्री एसआर कोलारे एवं प्रभारी सचिव राजकुमार कहार प्रत्येक से 12 हजार 273 रुपए की वसूली का नोटिस दिया गया है।

Home / Chhindwara / निर्माण कार्य में अनियतिता, अब इनसे होगी वसूली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो