scriptपातालकोट के आदिवासियों के बीच इसलिए पहुंचा जैन समाज | Jain society therefore reached between tribes of Patalkot | Patrika News
छिंदवाड़ा

पातालकोट के आदिवासियों के बीच इसलिए पहुंचा जैन समाज

अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन बना गरीबों का ‘हमदर्द‘, तामिया पहुंचकर गरीबों को कराया भोजन और बांटे गर्म कपड़े

छिंदवाड़ाNov 14, 2017 / 12:02 pm

dinesh sahu

पातालकोट के आदिवासियों की बीच इसलिए पहुंचा जैन समाज

पातालकोट के आदिवासियों की बीच इसलिए पहुंचा जैन समाज

छिंदवाड़ा . सर्दी के इस मौसम में ठंड से गरीबों को राहत दिलाने के लिए पत्रिका द्वारा ‘हमदर्द’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से प्रेरित होकर अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के पदाधिकारियों ने तामिया, पातालकोट पहुंचकर गरीबों को भोजन कराया। साथ ही सर्दी से बचने के लिए नए कम्बलों का वितरण किया गया। फेडरेशन के संयोजक दीपकराज जैन ने बताया कि अभियान के तहत १२७ गरीबों को आवश्यकता के अनुसार कम्बल, साड़ी तथा बच्चों के कपड़े तथा अन्य सामग्री वितरित की गई।
अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन बना गरीबों का ‘हमदर्द’

इस अवसर पर प्रशम जैन, ज्ञाता जैन, स्नेहा पाटनी, पायल जैन सहित अन्य सेवाभावी सदस्य मौजूद थे। पत्रिका अभियान ‘हमदर्द’ के तहत सर्दी में खुले आसमान में रात बिताने वाले गरीब तथा बेसहारा लोगों को ठिठुरन से बचाने के लिए नगर के सार्वजनिक क्षेत्र जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मंदिर, अस्पताल, फुटपाथ समेत अन्य स्थानों के पास रहने वालों की मदद नए कम्बल, चादर अथवा स्वेटर देकर की जा सकती है। अभियान में रोटरी क्लब, हमारा संकल्प वेलफेयर सोसायटी, इनरव्हील क्लब, लायंस क्लब तथा ग्रेटर पंजाबी महिला समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने प्रयास किया है।
महिला मंडल पहुंचा गरीबों के पास


इधर स्वर्णकार महिला मंडल तथा ऑर्ट ऑफ लिविंग समिति की महिला पदाधिकारी सोमवार को नरसिंहपुर रोड स्थित बजरंग नगर पहुंचीं तथा अतिरिक्त कलेक्टर की पत्नी नीरजा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में महिला, पुरुष समेत छोटे बच्चों को गर्म कपड़े बांटे। इस अवसर पर स्वर्णकार महिला मंडल में इंदू सोनी, निर्मला सोनी, किरण सोनी, सविता सोनी, संजू सोनी, कंचन सोनी, नीना, सरिता, संगीता, मिनी सोनी, सुधा सोनी तथा आर्ट ऑफ लिविंग से श्वेता चड्डा इस अवसर पर पदाधिकारी एवं सदस्य प्रमुखता से मौजूद थीं।
एडीएम ने नवजात बच्चों को दिए कम्बल

सोमवार को अतिरिक्त कलेक्टर आलोक श्रीवास्तव ने परिवार सहित जिला अस्पताल पहुंचकर नवजात बच्चों को कम्बल वितरित किए।

Home / Chhindwara / पातालकोट के आदिवासियों के बीच इसलिए पहुंचा जैन समाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो