scriptरंग लाया छात्रों का आंदोलन, 12 को जारी होगी विधि प्रथम वर्ष की सूची | The movement of students has paid off, will be released on 12 first year of law | Patrika News
जयपुर

रंग लाया छात्रों का आंदोलन, 12 को जारी होगी विधि प्रथम वर्ष की सूची

राजकीय विधि महाविद्यालय में विधि प्रथम वर्ष में प्रवेश को लेकर चल रहा गतिरोध समाप्त हो गया है। बार काउंसिल आफ इंडिया की ओर से निरीक्षण की तिथि दिए जाने के बाद यह प्रवेश सूची जारी की जा रही है।

जयपुरDec 10, 2015 / 10:23 pm

राजकीय विधि महाविद्यालय में विधि प्रथम वर्ष में प्रवेश को लेकर चल रहा गतिरोध समाप्त हो गया है। बार काउंसिल आफ इंडिया की ओर से निरीक्षण की तिथि दिए जाने के बाद यह प्रवेश सूची जारी की जा रही है।

राजकीय विधि महाविद्यालय की प्राचार्य उषा यादव ने बताया कि शिक्षा सत्र 2015-16 के विधि प्रथम वर्ष की प्रवेश सूची 12 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे जारी की जाएगी। इस सत्र में प्रथम वर्ष के प्रवेश बार काउंसिल आफ इंडिया के अनुमोदन के अधीन रहेंगे।

विद्यार्थियों के आंदोलन के बाद जागा प्रशासन

विधि महाविद्यालय में नए शिक्षा-सत्र में प्रथम वर्ष के प्रवेश को लेकर गतिरोध चल रहा था। महाविद्यालय को इस वर्ष बार काउंलिस आफ इंडिया की ओर से सम्बद्धता जारी नहीं की गई थी। बार काउंसिल आफ इंडिया से मत्स्य विश्वविद्यालय को ही मान्यता नहीं मिली है।

इस मामले में पिछले दिनों छात्र आमरण अनशन पर बैठे और मशाल जुलूस निकाला गया। इससे प्रशासन जागा और आनन- फानन में कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया।

मत्स्य विश्वविद्यालय के रजिस्टार जितेन्द्र सिंह नरूका नई दिल्ली स्थित बार काउंसिल आफ इंडिया के कार्यालय में गए और वार्ता की। इसके बाद बीसीआई की टीम ने यहां निरीक्षण करने की तिथि तय कर दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो