scriptएकात्म यात्रा में जनसैलाब | Janasalab in the unitary journey | Patrika News
छिंदवाड़ा

एकात्म यात्रा में जनसैलाब

एकात्म यात्रा शुक्रवार शाम अमरवाड़ा पहुंची जहां नगर पालिका के सामने स्वागत कर नगर के मुख्य मार्गों से जुलूस के रूप में कार्यक्रम स्थल स्टेडियम ग्राउंड

छिंदवाड़ाJan 13, 2018 / 06:49 pm

arun garhewal

Janasalab in the unitary journey

छिंदवाड़ा. अमरवाडा. मध्य प्रदेश शासन के द्वारा आदि शंकराचार्य के अप्रतिम दर्शन और जीवन के पावन स्वरूप मध्य प्रदेश में 19 दिसंबर से 22 जनवरी तक एकात्म यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
एकात्म यात्रा शुक्रवार शाम अमरवाड़ा पहुंची जहां नगर पालिका के सामने स्वागत कर नगर के मुख्य मार्गों से जुलूस के रूप में कार्यक्रम स्थल स्टेडियम ग्राउंड पहुंची। जहां महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती, स्वामी मुक्तानंद पुरी , स्वामी गणेशपुरी, नागेंद्र महाराज बासुदेव नंदी, सुदर्शन महाराज, बालक दास महाराज, स्वामी ब्रह्मानंद तीर्थ चंदनगांव पंडित धन कुमार जैन अमरवाड़ा, डॉ जितेंद्र जामदार जबलपुर हेमंत, विजयराव देशमुख अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा रोजगार निर्माण बोर्ड शिव मालवी पवन सहगल, जिला जन अभियान परिषद प्रमुख साथ आगवानी की।
यहां आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के लिए धातु संग्रहण एवं जन जागरण अभियान एकात्म यात्रा का अमरवाड़ा में स्वागत किया गया। आदि शंकराचार्य की चरण पादुका प्रतीक के रूप में उत्तम प्रेम नारायण ठाकुर ने अपने सिर पर धारणकर तहसील चौक से लेकर स्टेडियम ग्राउंड तक ले कर चले मार्ग में हजारों लोगों ने चरण पादुका की पूजन कर कर यात्रा में शामिल हो गए। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर संतों ने संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रेम नारायण ठाकुर ने दिलाया। देवेंद्र कुमार जैन ने आभार प्रदर्शन किया। पादुका पूजन में नपा अध्यक्ष नवीन जैन, टीकाराम चंद्रवंशी, शैलेंद्र पटेल, संतोष नेमा, महेश जैन, बालकृष्ण साहू, धन कुमार जैन, संदीप, रोहित, संतोष साहू, रानू सराठे, अंकुर, अंशुल जैन, संतोष शैलेंद्र पटेल, मुकेश यादव, रामेश्वर पटेल, नीतेश ठाकुर, कपिल वैश्य गजानंद, नीरज नेमा, जितेंद्र दुबे, तरुण शुक्ला, सौरभ जैन, सचिन युग ठाकुर, अमित नेमा, ऋषभ जैन, ललिता वर्मा, प्रीति जैन, सपना साहू, बृज कुमारी वर्मा, प्रीति नामदेव, सुरक्षा जैन, मनीषा वर्मा, जन अभियान परिषद की वंदना राकेशिया, प्रीतम ठाकुर सुरभि जैन आदि मौजूद रहे।
एकात्म यात्रा की तैयारियों पर दिए दिशा-निर्देश
सौंसर. आदिशंकराचार्य की प्रतिमा के लिए धातु संग्रहण एवं जनजागरण अभियान में 14 जनवरी को क्षेत्र में आगमन होने वाले एकात्म यात्रा को लेकर तैयारी को लेकर जनपद सभाकक्ष में विशेष बैठक ली गई। बैठक में एसडीएम डीएन सिंह, जनपद सीईओ डीके करपे, बीएमओ एनके शास्त्री, सीएमओ शेख अख्तर सहित विभागीय प्रमुख उपस्थित रहे। बैठक में पंचायत सचिवों को एकात्म यात्रा के आगमन पर स्वागत द्वार लगाने, सुविधा, व्यवस्था एवं विशेष रूप से तैयारी करने आवश्यक निर्देश दिए गए। सौंसर में एकात्म यात्रा को लेकर होने वाले कार्यक्रम के संबंध में व्यवस्थाओं, सुविधाओं कें बारे में अपडेट लिया। ज्ञात हो की एकात्म यात्रा को लेकर वृहतस्तर पर विशेष व्यवस्था बनाई जाा रही है।

Home / Chhindwara / एकात्म यात्रा में जनसैलाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो