scriptKendriya Vidyalaya : एक केन्द्रीय विद्यालय ऐसा भी जहां चार कमरों में लग रही आठ कक्षाएं | Kendriya Vidyalaya is having eight classes in four rooms | Patrika News
छिंदवाड़ा

Kendriya Vidyalaya : एक केन्द्रीय विद्यालय ऐसा भी जहां चार कमरों में लग रही आठ कक्षाएं

जर्जर हो चुके स्कूल भवन को लेकर प्रभारी प्रचार्य ने कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा को पत्र लिखें दो सप्ताह से अधिक का समय हो चुका है परंतु आज तक इस पर कोई आदेश जारी नहीं हो सका है।

छिंदवाड़ाSep 17, 2019 / 06:04 pm

Sanjay Kumar Dandale

Kendriya Vidyalaya

Kendriya Vidyalaya

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना./केंद्रीय विद्यालय में पढऩे वाले विद्यार्थी इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे है। पालकों के साथ-साथ बच्चें भी डर के साये में स्कूल में पढऩे मजबूर है। जर्जर हो चुके स्कूल भवन को लेकर प्रभारी प्रचार्य ने कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा को पत्र लिखें दो सप्ताह से अधिक का समय हो चुका है परंतु आज तक इस पर कोई आदेश जारी नहीं हो सका है।
थक हार कर विद्यालय प्रबंधन को विद्यालय के चार कक्षों में अपनी आठ कक्षाएं, दो शिफ्ट में संचालित करनी पड़ रही है। इसमें खास बात यह सामने आई है कि लगातार हो रही बारिश से पालक अपने बच्चों को इस जर्जर भवन में पढऩे के लिए नहीं भेज रहे है। जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
गौरतलब है कि केन्द्रीय विद्यालय के चार कमरों की छत सहित दिवारें जर्जर होने से वहां पढ़ाना बहुत मुष्किल हो गया था। प्रभारी प्राचार्य ने इस समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को अवगत भी कराया। इसके बाद प्रबंध समिति की बैठक में भी एसडीएम दीपक कुमार वैद्य के सामने पालकों ने यह मुद्दा उठाया। पालकों की बैठक में भी जमकर रोष व्यक्त किया गया। प्रषासन ने अन्यत्र व्यवस्था करने की बात कही थी परंतु कोई परिणाम सामने नहीं आया।
पालकों ने दी आंदोलन की चेतावनी
केन्द्रीय विद्यालय में पढऩे वाले विद्यार्थियों के पालकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। बार-बार निवेदन के बाद भी कोई पहल नहीं हो रही है प्रबंधन भी पालकों को जवाब देते देते हुए थक गया है। ऐसे किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
क्षेत्रीय दल करेगा जांच तब बनेगा
ईधर एसडीएम दीपक कुमार वैद्य का कहना है कि केन्द्रीय विद्यालय के क्षेत्रीय प्रबंध दल ने प्रस्तावित भवन का निरीक्षण करने के उपरांत हरी झण्डी देने की बात कही है। हम उन्हीं का इंतजार कर रहे है। जबकि प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार तिवारी का कहना है कि लोकल कमेटी ने आज तक प्रस्तावित भवन का प्रस्ताव ही नहीं भेजा। प्रस्ताव भेजा जाता तो दल आकर निरीक्षण कर लेगा।
शाम 6.10 पर होती है छुट्टी
पहली पाली सुबह 7 बजे से 12.30 बजे तक लगती है वहीं दूसरी पाली 12.30 से 6.10 बजे लगती है इतना लंबा समय विद्यालय में शिक्षक स्टॉफ गुजार रहा है। पहली पाली में कक्षा एक से चार और दूसरी पाली में कक्षा पांच से आठ तक की कक्षाएं संचालित की जा रही है। यदि समय रहते प्रशासन किसी अन्य भवन में विद्यालय को शिफ्ट करने का फैसला ले लेता है तो इस समस्या से मुक्ति मिलेगी।
पहली पाली सुबह 7 बजे से 12.30 बजे तक लगती है वहीं दूसरी पाली 12.30 से 6.10 बजे लगती है इतना लंबा समय विद्यालय में शिक्षक स्टॉफ गुजार रहा है। पहली पाली में कक्षा एक से चार और दूसरी पाली में कक्षा पांच से आठ तक की कक्षाएं संचालित की जा रही है। यदि समय रहते प्रशासन किसी अन्य भवन में विद्यालय को शिफ्ट करने का फैसला ले लेता है तो इस समस्या से मुक्ति मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो