scriptLeadership: स्वयंसेवकों ने खेल-खेल में सीखे नेतृत्व के तरीके | Leadership: Volunteers learned leadership methods in sports | Patrika News
छिंदवाड़ा

Leadership: स्वयंसेवकों ने खेल-खेल में सीखे नेतृत्व के तरीके

सार्थक परिणाम समाज में लाने के लिए सुलभ तरीकों से अवगत कराया।

छिंदवाड़ाOct 22, 2019 / 03:07 pm

ashish mishra

Leadership: स्वयंसेवकों ने खेल-खेल में सीखे नेतृत्व के तरीके

Leadership: स्वयंसेवकों ने खेल-खेल में सीखे नेतृत्व के तरीके

छिंदवाड़ा. राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है यदि युवा अपने-अपने क्षेत्र में युवा शक्ति को जोडकऱ ग्रामों के विकास के लिए कार्य करे तो निश्चित ही ग्राम की दशा को नई दिशा दे सकते हैं। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए नेहरु युवा केन्द्र संगठन के द्वारा छिंदवाड़ा एवं बैतूल जिले से चयनित राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों के 44 युवकों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण उपनिदेशक राजेश मिश्र के मार्गदर्शन में दिया जा रहा है। इस अवसर पर प्रमुख श्रोत श्यामल राव ने राष्ट्रीय सेवा कोर के वॉलेंटियरों की नेतृत्व क्षमता को बेहतर और उसके सार्थक परिणाम समाज में लाने के लिए सुलभ तरीकों से अवगत कराया। इसमें दो समूह बनाकर रबर की गेंद एवं सिक्कों के जरिए मनोरंजक खेल के माध्यम से तरीका सीखाया गया। रिसोर्स पर्सन पवन दुबे ने विभिन्न उदाहरण देकर नेतृत्व क्षमताओं को विकसित करने का तरीका बताया। उन्होंने कहा कि प्रबंधन हमें एक मां से सीखना चाहिए जो अपने परिवार के हर सुख-दुख में साथ देकर अपने परिवार को हर रुप में संपन्न करने तत्पर रहती है। इस अवसर पर लेखापाल राजकुमार वर्मा एवं समन्वयक मनमोहन ठाकुर ने भी विभिन्न सत्रों में विषयों पर जानकारी दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो