scriptलोकसभा चुनाव : यहां हुआ प्रदेश में सबसे अधिक मतदान | Lok Sabha election: highest voting in Chhindwara | Patrika News
छिंदवाड़ा

लोकसभा चुनाव : यहां हुआ प्रदेश में सबसे अधिक मतदान

तीसरी बार अपडेट होने पर मतदान प्रतिशत पहुंचा 82.16

छिंदवाड़ाMay 01, 2019 / 11:58 am

Rajendra Sharma

elction

Lok Sabha Election 2019 Live Update: बूंदी जिले में लोकतंत्र के उत्सव का उत्साह, दिन निकलने के साथ ही दिखा उत्साह…देखिए तस्वीरें

मंगलवार सुबह किया गया अपडेट
छिंदवाड़ा. लोकसभा व विधानसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत लगातार तीसरी बार मंगलवार सुबह 7 बजे अपडेट किया गया। सर्वप्रथम सोमवार शाम 6.15 बजे तक 78.48 प्रतिशत मतदान होने की प्रारंभिक जानकारी दी गई थी। उसके बाद रात्रि 12 बजे दूसरी बार मतदान प्रतिशत संशोधित कर 81.88 प्रतिशत किया गया।
तीसरी बार मंगलवार सुबह मतदान अपडेट कर 82.16 प्रतिशत किया गया है। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार बीती देर रात और सुबह तक मतदान दलों के लौटने का सिलसिला जारी रहा। उनके जानकारी एकत्रित कर यह मतदान प्रतिशत जारी किया गया है।
विधानसभावार मतदान और प्रतिशत
जुन्नारदेव 210195 172224 81.24
अमरवाड़ा 234330 197881 84.45
चौरई 201046 169897 84.51
सौंसर 197889 165547 83.66
छिंदवाड़ा 262745 207388 78.93
परासिया 206044 164267 79.72
पांढुर्ना 200120 165361 82.63
कुल 1512369 1242565 82.16
नोट: बता दें कि लोकसभा चुनाव में चौथे चरण में बालाघाट में 77.33, मंडला में 77.45, शहडोल में 74.57, जबलपुर में 69.44 और सीधी में 69.45 फीसदी के लगभग मतदान हुआ है।

इवीएम मुरैना भेजने की तैयारी
लोकसभा व विधानसभा चुनाव में मतदान होते ही अतिरिक्त रखी गई इवीएम को मुरैना भेजने की तैयारी में मंगलवार को अधिकारी-कर्मचारी जुटे रहे। कलेक्ट्रेट स्थित स्ट्रांग रुम से अतिरिक्त 600 मशीनों को पेटियों में पैक किया गया। प्रभारी अधिकारी अजीत तिर्की ने बताया कि रिजर्व में रखी गई इवीएम व वीवीपैट को निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मुरैना भेजा जा रहा है।

Home / Chhindwara / लोकसभा चुनाव : यहां हुआ प्रदेश में सबसे अधिक मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो