scriptपूरे देश में थी जनता पार्टी की लहर फिर भी कांग्रेस ने यहां दर्ज की थी जीत | Lok Sabha Elections 2019 | Patrika News
छिंदवाड़ा

पूरे देश में थी जनता पार्टी की लहर फिर भी कांग्रेस ने यहां दर्ज की थी जीत

67 वर्ष का संसदीय इतिहास है छिंदवाड़ा का

छिंदवाड़ाApr 11, 2019 / 12:55 am

prabha shankar

congress

congress

छिंदवाड़ा. जिले में संसदीय चुनावों का इतिहास 67 वर्ष पुराना है। 1952 से आम चुनाव में केंद्रीय सरकार के लिए छिंदवाड़ा से जनप्रतिनिधियों को जिले की जनता ने चुनकर भेजना शुरू किया था। अब तक इस संसदीय सीट पर 18 लोकसभा चुनाव हो चुके हैं। इतने मौकों पर सात सांसदों ने जिले का प्रतिनिधित्व संसद में किया है।
Lok Sabha Elections 2019
patrika IMAGE CREDIT:
 


शुरुआती ढाई दशक तक तो इस आदिवासी जिले का प्रतिनिधित्व औपचारिक रूप से होता रहा, लेकिन 1977 के चुनाव में छिंदवाड़ा का नाम दिल्ली में तब परवान चढ़ा जब इमरजेंसी के बाद हुए चुनाव में पूरे देश में जनता पार्टी की लहर के बाद भी कांग्रेस के गार्गीशंकर मिश्रा ने यहां से जीत दर्ज की।
हालांकि भारतीय लोकदल से खड़े प्रतुलचंद द्विवेदी से उन्हें कड़ी टक्कर मिली और मिश्रा सिर्फ
2336 वोटों से जीत दर्ज कर पाए थे। इसके बाद 1980 में युवा कमलनाथ कांग्रेस के उम्मीदवार बनकर आए तो उसके बाद ये सीट पूरे देश में उनके नाम का पर्याय बन गई। वे तब से अब तक नौ बार छिंदवाड़ा से सांसद चुने जाते रहे। वर्तमान में भी वे यहीं से सांसद हंै।
कमलनाथ अब प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं, इसलिए कांग्रेस ने उनके पुत्र नकुलनाथ को यहां से उम्मीदवार घेाषित किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो