scriptरजत पालकी में निकली भगवान महावीर की शोभा यात्रा | Lord Mahavir's procession took out in a silver palanquin | Patrika News
छिंदवाड़ा

रजत पालकी में निकली भगवान महावीर की शोभा यात्रा

रजत पालकी में भगवान महावीर की शोभायात्रा के साथ सकल दिगंबर जैन समाज के दशलक्षण पर्व का समापन हुआ। दशलक्षण पर्व के समापन पर सभी ने एक -दूजे से क्षमा मांगी । धूमधाम से निकली शोभायात्रा में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक भाव विभोर नदर आए। घरों के सामने सजी रंगोली आकर्षण का केन्द्र बनी हुईं थीं। शोभायात्रा 9 बजे जैन मंदिर से शुरू हुई ।

छिंदवाड़ाSep 21, 2021 / 11:44 am

Rahul sharma

rajat_palki.jpg

Lord Mahavir’s procession took out in a silver palanquin

छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव. रजत पालकी में भगवान महावीर की शोभायात्रा के साथ सकल दिगंबर जैन समाज के दशलक्षण पर्व का समापन हुआ। दशलक्षण पर्व के समापन पर सभी ने एक -दूजे से क्षमा मांगी । धूमधाम से निकली शोभायात्रा में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक भाव विभोर नदर आए। घरों के सामने सजी रंगोली आकर्षण का केन्द्र बनी हुईं थीं। शोभायात्रा 9 बजे पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से शुरू हुई । श्यामा प्रसाद चौक से होते हुए सिनेमा रोड , पुरानी बस्ती से भ्रमण कर जैन मंदिर पहुंची । भक्तजन रजत पालकी को कंधे पर लेकर चल रहे थे। भक्तों ने भजन गाए व नृत्य किया। जगह-जगह भगवान की आरती उतारकर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। समाज के शास्त्री जी ने बताया शोभायात्रा समापन पर अभिषेक व पूजन -अर्चन किया गया । अंकेश जैन परिवार ने शांतिधारा का अनुष्ठान किया। कार्यक्रम के बाद सभी ने एक दूजे से क्षमा मांगी । इस अवसर पर सुंदरलाल जैन ,रमेश जैन , दिलिप जैन , संजय बेलसरे ,राजेश जैन, ललित जैन , पदम जैन , जितेंद्र जैन ,सौरभ जैन , नवजीत मोनू जैन ,अन्नू जैन , किरण जैन ,शोभा जैन ,आराधना जैन , रश्मि जैन ,मीनल जैन , सोनाली जैन व भक्त मौजूद थे।

Home / Chhindwara / रजत पालकी में निकली भगवान महावीर की शोभा यात्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो