scriptपहाड़ी को आधा काट डाला माफिया ने | Mafia cut the hill in half | Patrika News
छिंदवाड़ा

पहाड़ी को आधा काट डाला माफिया ने

ग्राम संगम के समीप वन विभाग की पहाड़ी से मुरम का अवैध उत्खनन हो रहा है। माफिया ने पहाड़ी पर जेसीबी मशीनें लगा रखी है। यहां से लगातार मुरम के अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इसकी जानकारी प्रशासन को हैं। कई बार जनता शिकायत कर चुकी है, लेकिन प्रशासन के कानों पर जं नहीं रेंग रही है। पहाड़ के साथ जंगल और वन्य जीवों को खतरा है।

छिंदवाड़ाOct 30, 2021 / 05:41 pm

Rahul sharma

crime_1.jpg

Mafia cut the hill in half

छिन्दवाड़ा/ पारडसिंगा.ग्राम संगम के समीप वन विभाग की पहाड़ी से मुरम का अवैध उत्खनन हो रहा है।
माफिया ने पहाड़ी पर जेसीबी मशीनें लगा रखी है। यहां से लगातार मुरम के अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इसकी जानकारी प्रशासन को हैं। कई बार जनता शिकायत कर चुकी है, लेकिन प्रशासन के कानों पर जंू नहीं रेंग रही है। पहाड़ के साथ जंगल और वन्य जीवों को खतरा है। बडचिचोली निवासी मुकेश मुले ने गांव की समस्या के बारे में सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है । उसने बताया कि वार्ड 12 व 13 में ग्राम पंचायत द्वारा सडक़ का निर्माण तो करा दिया पर अभी तक नाली का निर्माण नहीं हो सका है । इस वजह से गंदगी रहती है । मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है।दोनों वार्डों में नाली का निर्माण भी कराया जाए। डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट एंड सर्विस टीम ने यहां सेफ्टी टैंक क्लीनिंग अभियान चलाया। लोगों को बताया कि नगर पालिका के माध्यम से टैंक खाली करवा सकते हैं । तीन साल के बाद सेफ्टी टैंक खाली करवाना चाहिए। टैंक खाली करने का सुरक्षित तरीका है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो